Inkhabar logo
Google News
कनाडा पर भारत का सख्त रुख, वीजा सेवा निलंबित कर नागरिकों के एंट्री पर लगाई रोक

कनाडा पर भारत का सख्त रुख, वीजा सेवा निलंबित कर नागरिकों के एंट्री पर लगाई रोक

नई दिल्ली: भारत और कनाडा के रिश्‍तों के बीच बढ़ रहे तनाव के बीच गुरुवार को भारत की तरफ से एक और कड़ा कदम उठाया गया है। भारत ने बड़ा कदम उठाते हुए कनाडा के लिए वीजा सेवाओं को सस्पेंड किया है। कनाडा से भारत में आने वाले कनाडा के नागरिकों के लिए वीजा सेवाएं निलंबित कर दी गई हैं। इसके बाद वेबसाइट पर बाकायदा इसका नोटिस भी लगाया गया है। खबरों के अनुसार, आज से कनाडा से भारत के लिए वीजा सेवाओं को सस्पेंड कर दिया गया है। सेवाएंअगले आदेश तक के लिए सस्पेंड की गई हैं। इसके तहत जो लोग कनाडा से वीजा लेकर भारत में आना चाहते हैं, उनके लिए वीजा सेवाएं निलंबित कर दी गई हैं।

वीजा जारी न करने की वजह?

कनाडा में भारतीय वीजा सेवाओं के पोर्टल पर एक नोटिस जारी किया गया है। इसमें भारतीय मिशन्स को संबोधित करते हुए बताया गया है कि परिचालन संबंधी कारणों से भारत का वीजा जारी करने की प्रक्रिया को अगले आदेश तक निलंबित किया जाता है। साथ ही लोगों को अपडेट्स के लिए वेबसाइट पर नजर बनाए रखने के लिए कहा गया है।

भारत और कनाडा में क्यों बढ़ा है तनाव?

खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के मामले में कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो द्वारा दिए गए हालिया बयान दोनों देशों के रिश्ते खराब होते नजर आ रहे हैं। दरअसल, कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या का आरोप भारत पर लगाया था जिसके बाद से दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ गया है।

यह भी पढ़ें-

India-Canada Row: खालिस्तान के खिलाफ कनाडा में नहीं की गई कार्रवाई, पंजाब पुलिस ने की थी निज्जर के प्रत्यर्पण की मांग

Tags

Canada India RowHardeep Singh NijjarIndia-CanadaIndia-Canada Diplomatic RowIndian Visa Services In Canada SuspendedinkhabarJustin TrudeauPrime Minister of Canada
विज्ञापन