नई दिल्ली: कांग्रेस ने पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी का नार्वे दौरे के दौरान दिया गया भाषण सोशल मीडिया पर शेयर किया है. इस वीडियो में राहुल गांधी केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर जमकर बरसते हुए दिख रहे हैं. ओस्लो विश्वविद्यालय में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राहुल कह रहे हैं कि कांग्रेस पार्टी भारतीय लोकतंत्र की हत्या बर्दाश्त नहीं करेगी. बता दें कि राहुल गांधी इसी महीने की शुरूआत में नार्वे की यात्रा पर गए थे.
कांग्रेस द्वारा शेयर किए गए वीडियो में राहुल गांधी कह रहे हैं कि I.N.D.I.A गठबंधन में हर एक व्यक्ति, फिर चाहे वह किसी भी पार्टी से संबंध रखने वाला हो, इस बात पर एकमत है कि हम भारतीय लोकतंत्र की हत्या नहीं होने देंगे. इसके साथ ही पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष कहते हैं कि हम राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ को हमारे संवैधानिक संस्थानों पर कब्जा नहीं करने देंगे.
राहुल गांधी आगे कहते हैं कि गठबंधन के सभी नेता इस बात पर सहमत हैं कि सरकार को शिक्षा और स्वास्थ्य पर अधिक खर्च करना चाहिए. उन्होंने आरोप लगाया कि भारत में सभी क्षेत्रों में 2-3 बिजनेस घरानों का एकाधिकार स्थापित हो गया है. नरेंद्र मोदी सरकार के पिछले 9 सालों के दौरान देश में 200 मिलियन से अधिक लोग गरीबी में चल गए हैं. कांग्रेस नेता ने कहा कि आज भारत की जो विकास की कहानी है उसमें दलित, आदिवासी और अल्पसंख्यक शामिल नहीं हैं.
पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष ने I.N.D.I.A गठबंधन में मतभेद की बात स्वीकारते हुए कहा कि हां, हमारे महागठबंधन में कई राज्यों में मतभेद हैं. राहुल ने केरल का उदाहरण देते हुए कहा कि वहां कांग्रेस की वामपंथियों के साथ लड़ाई है. लेकिन हमें ये भी सुनिश्चित करना है कि भारतीय जनता पार्टी दक्षिण भारत के राज्यों में कभी सत्ता में न रहे. उन्होंने कहा कि कुछ और भी राज्य हैं जहां पर हमारे गठबंधन में मुश्किलें हैं. लेकिन ये बात भी बिल्कुल साफ है कि एकजुटता से बीजेपी के खिलाफ लड़ना फायदेमंद होगा.
Rajasthan Election 2023: खरगे और राहुल गांधी 23 सितंबर को जयपुर में सभा को करेंगे संबोधित
कुछ दिनों पहले उद्धव ने अपने बेटे आदित्य ठाकरे के साथ मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से…
महाराष्ट्र के अमरावती में महानुभाव आश्रम के शताब्दी समारोह को संबोधित करते हुए भागवत ने…
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्लेन एक घर की चिमनी से टकरा गया। इसके बाद वह…
मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि मैं एलजी साहब का धन्यवाद देना चाहती हूं कि उन्होंने…
रवींद्र जडेजा की प्रेस कॉन्फ्रेंस विवाद के कारण एक टी20 मैच रद्द किए जाने की…
कुवैत दौरे के दूसरे दिन प्रधानमंत्री मोदी को कुवैत का सर्वोच्च सम्मान ऑर्डर ऑफ मुबारक…