Indian Railway नई दिल्ली: Meri Saheli Team ट्रेन में सफर के दौरान महिलाओं को किसी भी दिक्कत का सामना करना पड़ा तो इसके लिए इंडियन रेलवे ने एक मुहिम चलाई है. इस मुहिम का नाम है मेरी सहेली. मेरी सहेली की सुरक्षा बल की टीम ट्रेन में सफर कर रही महिला यात्राओं के सुरक्षा का […]
नई दिल्ली: Meri Saheli Team ट्रेन में सफर के दौरान महिलाओं को किसी भी दिक्कत का सामना करना पड़ा तो इसके लिए इंडियन रेलवे ने एक मुहिम चलाई है. इस मुहिम का नाम है मेरी सहेली. मेरी सहेली की सुरक्षा बल की टीम ट्रेन में सफर कर रही महिला यात्राओं के सुरक्षा का ख्याल रखेगी. टीम महिला यात्रियों के पास जा कर किसी तरह की परेशानी को लेकर सवाल पूछेगी और उसे फौरन हल किया जाएगा. इसके अलावा यात्रियों को किसी भी तरह की मदद के लिए एक हेल्प लाइन नंबर दिया जाएगा. जिससे सफर के दौरान किसी भी तरह की दिक्कत आती है तो तुरंत कॉल कर के शिकायत दर्ज करा सकती है. शिकायत मिलते ही तुरंत ही उसे हल किया जाएगा.
ये सुविधा अभी सिर्फ लंबी यात्रा के लिए शुरू हुई है. इसके कुछ समय बाद सभी महिला यात्री इसका लाभ उठा सकते है. इस मुहिम के लिए रेल सुरक्षा बल ने 244 मेरी सहेली दालों को तैनात किया है. ये दल महिला यात्रियों से बात करेगा साथ ही यात्रा के दौरान आयी परशानियों का डाटा एकत्रित करेगा. मेरी सहेली टीम ट्रेन के आगमन के साथ ही महिलाओं से डिटेल्स इकठ्ठा करेगी. अगर महिला यात्री को किसी भी तरह की मदद चाहिए तो उन्हें अपना नाम और सीट नंबर बताना पड़ेगा. उसके तुरंत बाद ही टीम पहुंच कर मदद करेगी.