Russia Ukraine War: नई दिल्ली, रूसी सेना के यूक्रेन पर हमले के बाद युद्धग्रस्त (Russia Ukraine war) क्षेत्र में फंसे भारतीयों को निकालने के लिए भारत सरकार द्वारा चलाया गया अभियान ऑपरेशन गंगा जारी है. अभी तक हजारों भारतीयों को सुरक्षित स्वदेश वापस लाया जा चुका है. इस अभियान की खास बात यह है कि […]
नई दिल्ली, रूसी सेना के यूक्रेन पर हमले के बाद युद्धग्रस्त (Russia Ukraine war) क्षेत्र में फंसे भारतीयों को निकालने के लिए भारत सरकार द्वारा चलाया गया अभियान ऑपरेशन गंगा जारी है. अभी तक हजारों भारतीयों को सुरक्षित स्वदेश वापस लाया जा चुका है. इस अभियान की खास बात यह है कि सरकार सिर्फ भारतीय नागरिकों को ही नहीं बल्कि, पड़ोसी देश बांग्लादेश, नेपाल और पाकिस्तान के नागरिकों को भी रेस्क्यू कर रही है.
इसी बीच विदेश मंत्रालय ने जानकारी देते हुए बताया कि भारत सरकार ने ऑपरेशन गंगा के जरिए 9 बांग्लादेशी नागरिकों को यूक्रेन से रेस्कयू किया है. भारत सरकार के इस मानवता भरे रेस्क्यू अभियान को लेकर बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने प्रधानमंत्री मोदी को धन्यवाद कहा है.
भारत सरकार ने इससे पहले ऑपरेशन गंगा अभियान के तहत यूक्रेन के युद्ध क्षेत्र में फंसी पाकिस्तानी छात्रा आसमा शफीक को रेस्क्यू किया. आसमा ने कठिन परिस्थिति (Russia Ukraine war) में सहयोग करने के लिए भारत सरकार और प्रधानमंत्री मोदी का धन्यवाद किया है. आसमा ने कहा कि भारत सरकार की वजह से अब वो सुरक्षित अपने घर जा पाएंगी।
बता दे कि भारत सरकार अभी तक यूक्रेन (Russia Ukraine war) से लगभग 18 हजार भारतीयों को वापस ला चुकी है. विदेश मंत्रालय के अनुसार मंगलवार को 410 भारतीय नागरिकों को यूक्रेन के पड़ोसी देशों से दो विशेष विमानों से भारत वापस लाया गया।