नई दिल्ली, Russia Ukraine War युद्धग्रस्त यूक्रेन के दूसरे सबसे बड़े शहर खारकीव में फंसे भारतीयों की सुरक्षा को लेकर प्रधानमंत्री मोदी ने बीती रात रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से फोन पर बात की. बातचीत में रूसी राष्ट्रपति ने भारतीय छात्रों के सुरक्षित निकालने का आश्वासन दिया. क्रेमलिन की ओर से जारी एक बयान के अनुसार रूस खारकीव से एक कॉरिडोर बनाकर भारतीय छात्रों को सबसे नजदीकी रूसी इलाके में ले जाने की कोशिश कर रहा है।
यूक्रेन में फंसे भारतीयों के बारे में जानकारी देते हुए रूसी सरकार ने बताया कि यूक्रेनी सेना भारतीय छात्रों को ढाल के रूप में इस्तेमाल कर रही. रूस ने आरोप लगाते हुए ये भी कहा कि यूक्रेन भारतीय छात्रों का बंधक बना रहा है और बाहर नहीं जाने दे रहा है।
बता दे कि रूसी सरकार बंधक बनाने को कुछ मीडिया संस्थानों के दावे पर प्रतिक्रिया देते हुए भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने ट्वीट कर बताया कि भारतीय दूतावास भारतीय नागरिकों के संपर्क में है और बहुत सारे छात्र खारकीव छोड़ चुके है. खारकीव में भारतीय छात्रों को बंधक बनाने जैसी कोई बात नहीं है।
खारकीव शहर में हो रही भारी बमबारी के बीच भारतीय छात्रों की मुश्किले बढ़ती जा रही है. इसी बीच विदेश मंत्रालय ने एडवाइजरी जारी करते हुए कहा कि खारकीव शहर में फंस भारतीय छात्र किसी भी हालत में शहर छोड़ दे और पैदल चलकर पिसोचिन, बाबई या बेज़लुदिवका के सुरक्षित जगह पर चले जाएं. बता दे कि इन स्थानों पर जाने के लिए भारतीय छात्रों के विदेश मंत्रालय की ओर से पांच घंटे का समय दिया गया है।
मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव ने जनता से सीधे संवाद वाले कार्यक्रम की घोषणा…
Border Gavaskar Trophy: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 भारत के लिए बुरे सपने की तरह थी. जिसे…
रमेश बिधूड़ी ने कहा कि लालू ने कहा था कि वह बिहार की सड़कों को…
अरुणाचल प्रदेश की प्राकृतिक सुंदरता हमेशा पर्यटकों को आकर्षित करती है। खासकर सर्दियों में जब…
मुख्यमंत्री मोहन यादव रविवार को उज्जैन के बड़नगर पहुंचे थे। इस दौरान एक कार्यक्रम को…
South Africa vs Pakistan 2nd Test: पाकिस्तान के दिग्गज बल्लेबाज बाबर आजम ने कमाल कर…