Advertisement
  • होम
  • top news
  • Russia Ukraine War: युद्ध के बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की से फ़ोन पर बात करेंगे पीएम मोदी

Russia Ukraine War: युद्ध के बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की से फ़ोन पर बात करेंगे पीएम मोदी

Russia Ukraine War नई दिल्ली, Russia Ukraine War रूस और यूक्रेन के बीच आज युद्ध का 12वां दिन हैं. दोनों देशो के बीच 2 दौर की वार्ता हो चुकी हैं, लेकिन अभी तक की बातचीत बेनतीजा रही है. इस बीच खबर है कि पीएम मोदी आज यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की (Volodymyr Zelenskyy) से फ़ोन […]

Advertisement
Russia Ukraine War
  • March 7, 2022 9:38 am Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

Russia Ukraine War

नई दिल्ली, Russia Ukraine War रूस और यूक्रेन के बीच आज युद्ध का 12वां दिन हैं. दोनों देशो के बीच 2 दौर की वार्ता हो चुकी हैं, लेकिन अभी तक की बातचीत बेनतीजा रही है. इस बीच खबर है कि पीएम मोदी आज यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की (Volodymyr Zelenskyy) से फ़ोन पर बात करेंगे।

वहीँ आज दोनों देशो के बीच तीसरे दौर की वार्ता होनी हैं. ऐसे में उम्मीद लगाई जा रही है कि दोनों देशो के बीच कुछ सहमति बन सकती है.

रूस लगातार यूक्रेन के अलग-अलग शहरों पर हमला कर रहा है और अब उसकी नजर यूक्रेन के तीसरे न्यूक्लियर प्लांट पर है. अब तक इस युद्ध में यूक्रेन के 350 से ज़्यादा आम नागरिक मारे जा चुके हैं, जबकि कई लाख लोग यूक्रेन छोड़कर पड़ोसी देशो में चले गए है.

दोनों देशो के बीच मौत-ए- जंग का सिलसिला लगातार जारी है, लेकिन इसके बावजूद भी यूक्रेन हार मानने को तैयार नहीं है और रूस के हर हमले का डट कर जवाब दे रहा है. दोनों देशो के बीच युद्ध को खत्म करने के लिए इजरायल, फ्रांस और तुर्की समझौता कराने की कोशिश में जुटे हुए हैं.

इजराइल के प्रधानमंत्री नफ्ताली बेनेट ने कहा कि उनका देश यूक्रेन के साथ खड़ा है और युद्ध के बीच कूटनीतिक समाधान तलाशने में यूक्रेन की हरसंभव मदद करेगा। इस बीच खबर है कि पीएम नरेंद्र मोदी यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की से आज बात करेंगे. यूक्रेन के विदेश मंत्री ने पीएम मोदी से रूस से बातचीत कर हमले रुकवाने की गुहार लगाई थी. पीएम मोदी पुतिन से दो बार बात कर चुके हैं.

बता दें इससे पहले भी पीएम मोदी रूस-यूक्रेन के राष्ट्रपति से फ़ोन पर बात कर युद्ध के समाधान पर जोर दे चुके है. उन्होंने कहा कि युद्ध किसी भी मुद्दे का समाधान नहीं है, साथ ही यह मानव हितों के विपरीत है.

यूक्रेन के राष्ट्रपति ने प्रदर्शनकारियों को किया संबोधित

शानिवार को यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की ने यूक्रेन के प्रमुख शहरों में प्रदर्शनकारियों को ऑनलाइन माध्यम से संबोधित किया। उन्होंने यूक्रेनियन में ऊर्जा भरते हुए कहा कि यदि यूक्रेन नही बचेगा तो यूरोप भी खत्म हो जाएगा , इसलिए सभी लोग आगे आए, देश का समर्थन करें और रूसी सेनिको के खिलाफ आवाज उठाए। राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की ने कहा कि यह केवल रूसी सैनिको पर जीत नही होगा, बल्कि अंधेरे पर प्रकाश की जीत होगा, बुराई पर अच्छाई की जीत होगी।

यह भी पढ़ें:

Russia-Ukraine war: रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति का बड़ा बयान, ‘तीसरा विश्व युद्ध’ ही विकल्प..

Advertisement