Advertisement

क्रिकेट वर्ल्ड कप में यहां भिड़ेंगे भारत-पाक के खिलाड़ी, जानें फाइनल-सेमीफाइनल मैच का शेड्यूल

नई दिल्ली: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप का शेड्यूल जारी कर दिया गया है जो इसी साल भारत की मेजबानी में खेला जाएगा. शेड्यूल जारी कर जानकारी दी गई है कि वर्ल्ड कप का आयोजन 5 अक्टूबर से 19 नवंबर के बीच होगा. क्रिकेट के इतिहास में ये पहली बार होगा जब वर्ल्ड कप की मेज़बानी […]

Advertisement
क्रिकेट वर्ल्ड कप में यहां भिड़ेंगे भारत-पाक के खिलाड़ी, जानें फाइनल-सेमीफाइनल मैच का शेड्यूल
  • June 27, 2023 12:41 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्ली: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप का शेड्यूल जारी कर दिया गया है जो इसी साल भारत की मेजबानी में खेला जाएगा. शेड्यूल जारी कर जानकारी दी गई है कि वर्ल्ड कप का आयोजन 5 अक्टूबर से 19 नवंबर के बीच होगा. क्रिकेट के इतिहास में ये पहली बार होगा जब वर्ल्ड कप की मेज़बानी भारत करेगा जहां सभी मैच भारत में खेले जाएंगे. हालांकि भारत 1987, 1996 और 2011 के वनडे क्रिकेट वर्ल्ड कप की संयुक्त मेजबानी कर चुका है. मंगलवार को मुंबई में 13वें वनडे वर्ल्ड कप का पूरा शेड्यूल जारी कर दिया गया है जिसके अनुसार…

ICC Men's CWC 2023

यहां होगा भारत-पाक का मैच

अहमदाबाद में डिफेंडिंग चैम्पियन इंग्लैंड और पिछले बार की रनरअप न्यूजीलैंड के बीच मैच से वर्ल्ड कप का आगाज होगा जो 5 अक्टूबर को खेला जाएगा. दूसरी ओर भारतीय टीम 8 अक्टूबर को अपना पहला मैच चेन्नई में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलेगी. 15 अक्टूबर (रविवार) को भारत और पाकिस्तान के बीच वर्ल्ड कप मुकाबला खेला जाएगा जिसका मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा. अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में ही 19 नवंबर को फ़ाइनल खेला जाएगा.

यहां होंगे सेमीफाइनल मैच

10 टीमें वर्ल्ड कप के दौरान राउंड रॉबिन लीग में एक-दूसरे से भिड़ेंगी, जिसमें 45 मुकाबले आयोजित किए जाएंगे. सेमीफाइनल और फाइनल इसके बाद खेला जाएगा जिसमें से पहला सेमीफाइनल 15 नवंंबर को होगा. ये मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा वहीं 16 नवंबर को दूसरा सेमीफाइनल मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा. यदि भारत सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई होगा तो वह मुंबई में अपना सेमीफाइनल मुकाबला खेलेगा.

बता दें, साल 2011 में भारत-श्रीलंका-बांग्लादेश ने वर्ल्ड कप फाइनल की मेज़बानी की थी जिसमें महेंद्र सिंह धोनी की अगुआई वाली भारतीय टीम ने श्रीलंका को हराया था. भारत ने 28 साल बाद वनडे वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया था. साल 1987 के टूर्नामेंट में ईडन गार्डन्स ने ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खिताबी मुकाबले की मेजबानी की थी जिसमें ऑस्ट्रेलिया की जीत हुई थी.

 

यहां देखें भारतीय टीम का पूरा शेड्यूल

 

8 अक्टूबर vs ऑस्ट्रेलिया , चेन्नई
11 अक्टूबर vs अफगानिस्तान दिल्ली
15 अक्टूबर vs पाकिस्तान, अहमदाबाद
19 अक्टूबर vs बांग्लादेश, पुणे
22 अक्टूबर vs न्यूजीलैंड, धर्मशाला
29 अक्टूबर vs इंग्लैंड, लखनऊ
2 नवंबर vs क्वालिफायर 2, मुंबई
5 नवंबर vs साउथ अफ्रीका, कोलकाता
11 नवंबर vs क्वालिफायर 1 , बेंगलुरु

Advertisement