Bajrang Dal activist Harsha murder कर्नाटक, Bajrang Dal activist Harsha murder कर्नाटक के शिवमोगा में एक 23 वर्षीय बजरंगदल के कार्यकर्ता की मौत के बाद सियासत गरमा गई है. बीजेपी और कांग्रेस के नेता एक दूसरे पर आरोप लगा रहे है. शिवमोगा में हालत इतने तनावपूर्ण है कि वहां धारा 144 लागू की गई है […]
कर्नाटक, Bajrang Dal activist Harsha murder कर्नाटक के शिवमोगा में एक 23 वर्षीय बजरंगदल के कार्यकर्ता की मौत के बाद सियासत गरमा गई है. बीजेपी और कांग्रेस के नेता एक दूसरे पर आरोप लगा रहे है. शिवमोगा में हालत इतने तनावपूर्ण है कि वहां धारा 144 लागू की गई है साथ ही स्कूल कॉलेज को भी बंद किया गया है. पुलिस ने आज शव के पोस्टमॉर्टम के बाद उसे परिजनों को लौटा दिया है, इस दौरान सड़को पर हजारो लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी और कार्यकर्ता के लिए लोगों ने जमकर नरेबाजी की. कर्नाटक के मंत्री ईश्वरप्पा और कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार एक दूसरे पर निजी हमले तक कर रहे हैं. कर्नाटक के सीएम बसवराज बोम्मई के साथ-साथ पूर्व सीएम कुमारस्वामी का भी इसपर बयान आया है.
Karnataka | Body of the 26-year-old Bajrang Dal activist Harsha, who was allegedly murdered yesterday in Shivamogga, being taken to his residence amid Police security after postmortem.
Large numbers of workers of Hindu organisations join in. pic.twitter.com/6jllIkEZ0q
— ANI (@ANI) February 21, 2022
पूर्व सीएम कुमारस्वामी ने कहा कि मैंने पहले ही इस बात को कह दिया था, कि जब हिजाब विवाद इतना गरमा गया है तो प्रदेश में कुछ ना कुछ अप्रिय घटना घटेगी। अब एक लड़के की मौत हो गई है. कांग्रेस और बीजेपी अब खुश हो सकते है क्योकि उन्होंने राज्य की शांति को भंग कर दिया है. उन्होंने कहा कि मैने ये कभी नहीं सोचा था कि प्रदेश में ऐसा माहौल होगा, चुनाव के समय पर ऐसी घटनाएं सही नहीं है. पूर्व सीएम ने कहा कि ऐसा नॉर्थ इंडिया में होता है. ऐसे माहौल की वजह से स्कूल और कॉलेज बंद हैं. जो कर्नाटक के तटीय इलाके में शुरू हुआ था, वह अब पूरे राज्य में हो रहा है.
सीएम बसवराज बोम्मई ने ट्वीट कर लिखा कि शिमोगा में हिंदू कार्यकर्ता हर्षा के मर्डर का मुझे दुख है. इस मामलें में पुलिस जांच कर रही है, जो भी दोषी होगा, उसके खिलाफ शख्त कार्रवाई की जाएगी, साथ ही पुलिस को निर्देश दिए गए है कि इलाके में कानून व्यवस्था बनाए रखे.