India GDP Growth : वित्त मंत्रालय द्वारा जारी ताज़ा आंकड़ों के मुताबिक वित्त वर्ष 2022 की पहली तिमाही यानी अप्रैल 2021 से जून 2021 में भारत की जीडीपी की ग्रोथ में (India GDP Growth ) 20.1 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है.
कोरोना के कोहराम में सबसे गहरी चोट जीडीपी को लगी थी, लेकिन अब धीरे-धीरे सकल घरेलु उत्पाद में बढ़ोतरी हो रही है. वित्त मंत्रालय द्वारा जारी ताज़ा आंकड़ों के मुताबिक वित्त वर्ष 2022 की पहली तिमाही यानी अप्रैल 2021 से जून 2021 में भारत की जीडीपी की ग्रोथ में (India GDP Growth ) 20.1 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है.
मौजूदा GDP रिज़र्व बैंक के अनुमान के बेहद करीब
कोरोना काल के बाद पहली बार जीडीपी में बढ़त देखी गई है. वित्त बर्ष की पहली तिमाही में भारत की जीडीपी की ग्रोथ में 20.1 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है. आंकड़ों के अनुसार 2021-22 के पहली तिमाही में जीडीपी 32.38 लाख करोड़ रुपये रही है, जो 2020-21 की पहली तिमाही में 26.95 लाख करोड़ रुपये थी, यानी साल दर साल के आधार पर जीडीपी में 20.1 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई है. पिछले साल 2020-21 की पहली तिमाही में भारत की जीडीपी में 23.9 फीसदी की गिरावट आई थी. बता दें कि एसबीआई की रिसर्च रिपोर्ट में यह अनुमान लगाया गया था कि वित्त वर्ष की पहली तिमाही में देश की जीडीपी की दर 18.5 फीसदी रह सकती है. वहीं भारतीय रिजर्व बैंक का अनुमान था कि पहली तिमाही में अर्थव्यवस्था 21.4 फीसदी की दर दिखा सकती है. जारी आंकड़ों के मुताबिक मौजूदा जीडीपी 20.1 है जो आरबीआई के अनुमान के बेहद करीब है.
वित्त वर्ष की पहली तिमाही में इस बढ़त को देखते हुए अगली तिमाही में भी बढ़त की उम्मीद लगाई जा रही है.
यह भी पढ़ें :
Whatsapp New Feature : Whatsapp पर जल्द आएगा बैन रिव्यू फीचर, जानिए क्या है ये फीचर
जम्मू-कश्मीर के नई औद्योगिक नीति के तहत अमित शाह ने लॉन्च किया वेब पोर्टल