Ukraine-Russia Crisis: छात्रों के बाद अब भारतीय दूतावास के अफसरों को यूक्रेन छोड़ने के निर्देश

Ukraine-Russia Crisis 

नई दिल्ली, Ukraine-Russia Crisis यूक्रेन और रूस के बीच लगातार युद्ध के आसार बने हुए हैं. दोनों ही देश अपनी-अपनी ओर से युद्ध के लिए हर तैयारी कर रहे हैं. अभी हांलही में यूक्रेन की ओर से भारतीय छात्रों को देश छोड़ने की सलाह दी गई थी, जिसके बाद आलम ये है कि अब भारतीय दूतावास के अफसरों को भी परिवार समेत यूक्रेन को अस्थाई रूप से छोड़ने के निर्देश दे दिए गए हैं.

दूतावास ने अपने एडवाइजरी में भारतीय छात्रों और नागरिकों को यूक्रेन में स्थितियों को देखते हुए यूक्रेन को अस्थाई रूप से छोड़ने की बात कही है. एडवाइजरी में कहा गया है कि, ‘भारतीय छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे चार्टर्ड फ्लाइट के अपने कॉन्ट्रैक्टर से लगातार संपर्क में रहें. साथ ही दूतावास के फेसबुक, वेबसाइट और ट्विटर पर दिये जा रहे अपडेट्स पर नजर रखें’

एयर इंडिया करेगी विशेष विमानों का संचालन

#FlyAI : Air India will operate 3 flights between India-Ukraine (Boryspil International Airport) India on 22nd, 24th & 26th FEB 2022

Booking open through Air India Booking offices, Website, Call Centre and Authorised Travel Agents.@IndiainUkraine

— Air India (@airindiain) February 18, 2022

इस बीच नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने पूर्वी यूरोपीय देशों से भारतीयों की यात्रा की सुविधा के लिए द्विपक्षीय एयर बबल की व्यवस्था की है, जिससे यूक्रेन से भारतीय नागरिक आसानी से देश लौट सके. मंत्रालय की ओर से एक बयान में कहा गया है कि यूक्रेन में स्थिति को देखते हुए फ्लाइट पर सभी प्रतिबंध हटा दिए गए है, साथ ही विमान 100 फीसदी क्षमता के साथ उड़ान भर सकते है. इधर मंत्रालय के बयान के बाद एयर इंडिया ने खुद यूक्रेन से भारत के लिए तीन उड़ानों के संचालन की बात कही. एयर इंडिया के मुताबिक यूक्रेन-भारत के बीच 22, 24 और 26 जनवरी को बॉरिस्पिल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से ये विमान उड़ान भरेंगे। एयर इंडिया की बुकिंग उसके ऑफिस, वेबसाइट, कॉल सेंटर और अधिकृत ट्रैवल एजेंटों के माध्यम से खुली हैं.

यह भी पढ़ें:

Fodder Scam: RJD को बड़ा झटका, चारा घोटाले से जुड़े डोरंडा कोषागार मामले में लालू यादव दोषी करार

Tags

eave UkraineFamilies of Indian Embassyhigh levels of tensions on bordersIndian Embassy in UkraineKyivmove back to IndiaUkraine Russia Crisis
विज्ञापन