Inkhabar logo
Google News
I.N.D.I.A गठबंधन में कल से शुरू होगी सीट शेयरिंग पर बात, सलमान खुर्शीद ने बताई रणनीति

I.N.D.I.A गठबंधन में कल से शुरू होगी सीट शेयरिंग पर बात, सलमान खुर्शीद ने बताई रणनीति

नई दिल्ली। कांग्रेस वर्किंग कमेटी के सदस्य तथा लोकसभा चुनाव के लिए बनाए गए इंडिया गठबंधन समिति के सदस्य सलमान खुर्शीद ने सीट शेयरिंग को लेकर बयान दिया है। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी (आप) और जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) के साथ इसको लेकर रविवार (07 जनवरी) से बात शुरू होगी। एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक उन्होंने कहा कि सीटों के बारे में बातचीत रविवार से शुरू हो जाएगी तथा इसकी शुरुआत दिल्ली से होगी और जैसे-जैसे लोग हमें समय देते रहेंगे हम आगे बात बढ़ाते रहेंगे।

पंजाब में कैसे बिठाएंगे तालमेल?

पंजाब में आप के साथ सीट शेयरिंग को लेकर उन्होंने कहा कि हमने पंजाब को लेकर अभी पार्टी नेतृत्व के साथ बातचीत नहीं की है। हमसे कहा गया है कि इसे कुछ समय के लिए रहने दें। जहां तक उम्मीद है दूसरी पार्टियों के साथ बातचीत करके मामले को साफ किया जाए। उन्होंने कहा कि पंजाब में कुछ परेशानियां हैं और कांग्रेस आलाकमान से बात करके ही इनको दूर करने की कोशिश करेंगे।

सीट शेयरिंग पर क्या होगा फॉर्मूला?

सीट शेयरिंग फॉर्मूले को लेकर सलमान खुर्शीद ने कहा कि हर प्रदेश में फॉर्मूला अलग-अलग होगा क्योंकि हर जगह जमीनी हकीकत अलग है। हम दूसरे दलों के बारे में नहीं बोल सकते, यह बात उनके मन में भी होनी चाहिए। इन सब चीजों के साथ ही यह बात भी दिमाग में रखनी है कि 2024 के बाद भी जीवन है। उन्होंने कहा कि हां, 2024 एक महत्वपूर्ण पड़ाव है लेकिन हम 2024 में दुकान बंद नहीं कर रहे। उन्होंने आगे कहा कि हमें उम्मीद है कि हम अपनी साथी पार्टियों के साथ केंद्र में सरकार बनाएंगे और सभी दलों को आगे बढ़ने की जरूरत है।

Tags

AAPArvind Kejriwalcongresshindi newsIndiaIndia AllianceINDIA Alliance Seat Sharingindia newsIndia News In HindiinkhabarjduNitish KumarSalman KhurshidTMC
विज्ञापन