नई दिल्लीः एशिया कप की शुरुआत 30 अगस्त से होने जा रही है। इस टूर्नामेंट में कुल 13 मैच खेले जाएंगे। एक बार फिर से भारत और पाकिस्तान की भिड़ंत होने जा रही है। टी20 विश्व कप 2022 के बाद दोनों देश पहली बार आमने-सामने होंगे। एक रिपोर्ट के मुताबिक दो सितंबर को भारत और […]
नई दिल्लीः एशिया कप की शुरुआत 30 अगस्त से होने जा रही है। इस टूर्नामेंट में कुल 13 मैच खेले जाएंगे। एक बार फिर से भारत और पाकिस्तान की भिड़ंत होने जा रही है। टी20 विश्व कप 2022 के बाद दोनों देश पहली बार आमने-सामने होंगे। एक रिपोर्ट के मुताबिक दो सितंबर को भारत और पाकिस्तान के बीच मैच होगा। यह मुकाबला श्रीलंका के कैंडी में खेला जाएगा।
रिपोर्ट के मुताबिक टूर्नामेंट का पहला मैच मेजबान पाकिस्तान और नेपाल के बीच होगा। ग्रुप ए में भारत, पाकिस्तान औऱ नेपाल है वही ग्रुप बी में श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान को रखा गया है। एशिया कप टूर्नामेंट 50 ओवर प्रारुप में खेला जाएगा। प्रत्येक ग्रुप से शीर्ष दो टीमें सुपर फोर के लिए क्वालीफाई करेंगी और शीर्ष दो टीमों के बीच फाइनल खेला जाएगा। फाइनल मुकाबला 17 सितंबर को राजधानी कोलंबो में खेला जाएगा। सभी टीमों के पास विश्व कप के लिए तैयारी करने का सुनहरा मौका होगा।
अफगानिस्तान की टीम दो मैच लाहौर में खेलेगी।पहला मैच तीन सितंबर को बांग्लादेश के साथ वही पांच सितंबर को श्रीलंका के साथ खेलेगी। ड्राफ्ट शेड्यूल में यह भी बताया गया है कि भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका और बांग्लादेश पहले दौर में शीर्ष चार में किसी भी स्थान पर रहे, लेकिन इन टीमों का क्रम तय रहेगा। पाकिस्तान A1 और भारत A2 रहेगा और श्रीलंका बी1 और बांग्लादेश बी2 होगा। अगर नेपाल और अफगानिस्तान सुपर फोर में जाते है तो वे बाहर होने वाली टीम का स्थान लेंगे।
Rohit Sharma: पहले टेस्ट में कप्तान रोहित ने जड़ा शतक, अब ICC ने दिया ये तोहफा