नई दिल्ली। एशिया कप में भारत के आखिरी मैच में विराट कोहली ने वो कर दिखाया है जिसका उनका फैंस करीब तीन सालों से बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। किंग कोहली ने अफगानिस्तान के गेंदबाजों की बखिया उधेड़ते हुए 1021 दिनों के बाद अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट का अपना 71वां शतक जड़ा। पूर्व कप्तान ने दुबई इंटरनेशनल मैदान के चारो तरफ चौको और छक्कों की बरसात कर दी। उनकी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के सामने अफगान गेंदबाज पूरी तरह बेबस नजर आए। कोहली ने हर अफगानी गेंदबाज की जमकर धुनाई की।
दुबई में खेले जा रहे मैच में पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली ने अपने टी20 इंटरनेशनल करियर का पहला शतक जड़ा है। उन्होंने 83 पारियों के बाद शतक जड़ा है। कोहली ने सिर्फ 53 गेंदो में अपनी सेंचुरी पूरी की। आखिरी तक नाबाद रहते हुए उन्होंने 61 गेंदों पर 122 रनों की पारी खेली। जिसमें उन्होंने 12 तूफानी चौके, 6 गगनचुंबी छक्के जड़े। बता दें कि कोहली ने इससे पहले अपना आखिरी शतक नवंबर 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ जड़ा था।
विराट कोहली ने अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर का 71वां शतक जड़ते ही ऑस्ट्रेलिया के महान बल्लेबाज रिकी पोंटिंग के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। पोंटिंग ने भी इंटरनेशनल क्रिकेट में 71 शतक जड़े हैं। इसके साथ ही विराट कोहली अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 में शतक बनाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं। उनसे पहले ल्यूक राइट ने इस टीम के खिलाफ 99 रनों की पारी खेली थी।
बिहार में अपना CM चाहती है भाजपा, नीतीश कैसे करेंगे सियासी भूचाल का सामना
संभल में मंगलवार को करीब 100 साल पुराना कुआं मिला। अब इस कुएं को लेकर…
ICC Champions Trophy 2025 Full Schedule: आईसीसी ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फुल शेड्यूल जारी…
बाबा साहब भीमराव अंबेडकर पर गृह मंत्री अमित शाह के बयान पर हंगामा थमने का…
अमेरिकी वायु सेना के लिए अगली पीढ़ी के फाइटर जेट कार्यक्रम को मंजूरी मिल गई…
कांग्रेस ने चुनाव संबंधी इलेक्ट्रॉनिक दस्तावेजों को सार्वजनिक रूप से पब्लिश करने पर रोक लगाने…
बता दें कि J-35A की गिनती पांचवीं पीढ़ी के सबसे उन्नत फाइटर जेट्स में होती…