Advertisement

दुनिया का सबसे ‘बकवास और भ्रष्ट कॉरपोरेशन’- छापेमारी के बीच BBC पर बीजेपी

नई दिल्ली: बीबीसी के दिल्ली और मुंबई दफ्तर पर इनकम टैक्स की छापेमारी जारी है. इसी बीच भाजपा ने BBC को दुनिया का सबसे भ्रष्ट और बकवास कॉरपोरेशन बताया है. ये बयान बीजेपी प्रवक्ता गौरव भाटिया ने दिया है जिन्होंने कहा कि ‘यदि बीबीसी के कृत्य देखे जाएं तो यह पूरे विश्व की सबसे भ्रष्ट […]

Advertisement
दुनिया का सबसे ‘बकवास और भ्रष्ट कॉरपोरेशन’- छापेमारी के बीच BBC पर बीजेपी
  • February 14, 2023 3:45 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली: बीबीसी के दिल्ली और मुंबई दफ्तर पर इनकम टैक्स की छापेमारी जारी है. इसी बीच भाजपा ने BBC को दुनिया का सबसे भ्रष्ट और बकवास कॉरपोरेशन बताया है. ये बयान बीजेपी प्रवक्ता गौरव भाटिया ने दिया है जिन्होंने कहा कि ‘यदि बीबीसी के कृत्य देखे जाएं तो यह पूरे विश्व की सबसे भ्रष्ट और बकवास कॉरपोरेशन हो गई है.’

छापेमारी के बीच भाजपा का बयान

बीजेपी प्रवक्ता गौरव भाटिया ने आगे कहा कि ‘ आयकर विभाग नियमानुसार और संविधान के मुताबिक बीबीसी पर कार्रवाई कर रहा है. जब से ये कार्रवाई चल रही है इसपर राजनीतिक प्रतिक्रिया आने का सिलसिला भी जारी है. अब चाहें वह कांग्रेस हो या TMC या सपा… यह हर भारतीय के लिए चिंता का विषय है. पहले तो कांग्रेस को ये बात समझनी होगी कि भारत संविधान और कानून के हिसाब से चलता है अब चाहें बात एजेंसी की ही क्यों ना हो. ये कोई पिंजड़े का तोता नहीं है. सुप्रीम कोर्ट ने कांग्रेस शासन में कहा था कि ये एजेंसियां अपना काम कर रही हैं.’

‘कानून के मुताबिक काम करना होगा’

गौरव भाटिया आगे कहते हैं कि आज कोई भी कंपनी या मीडिया संस्थान हो या फिर कुछ और…यदि भारत में काम कर रही है, तो उसे भारत के कानून के मुताबिक ही काम करना होगा. अगर कंपनी अपना काम सही तरीके से कर रही है तो डर कैसा? आयकर विभाग को अपना काम करने दीजिये… दूध का दूध और पानी का पानी होना चाहिए. बता दें, गौरव भाटिया का ये बयान तब आया है जब मंगलवार(14 फरवरी) को बीबीसी के दिल्ली और मुंबई दफ्तर पर आयकर विभाग का छापा पड़ा है. बता दें, पिछले दिनों बीबीसी गुजरात दंगों पर बानी डॉक्यूमेंटरी को लेकर विवादों में थी. केंद्र सरकार ने इस डॉक्यूमेंटरी को प्रोपगेंडा करार दिया था. इसके बाद देश भर में कई जगह पर सरकार के इस फैसला के विरुद्ध डॉक्यूमेंटरी की स्क्रीनिंग की मांग की जाने लगी.

‘कलंकित करने वाला BBC का इतिहास’

भाजपा नेता ने कहा, BBC का प्रोपगेंडा और कांग्रेस का एजेंडा दोनों एक ही साथ काम कर रहा है. BBC का इतिहास भारत को कलंकित करने वाला है क्योंकि पूर्व पीएम इंदिरा गांधी ने भी BBC पर बैन लगाया था. BBC ने अपनी रिपोर्टिंग के दौरान कश्मीर में आतंकवादी को करिश्माई युवा उग्रवादी बताया था. BBC ने होली के त्योहार पर भी टिप्पणी की. इतना ही नहीं BBC ने महात्मा गांधी पर भी प्रतिकूल टिप्पणी की थी. ये उदाहरण काफी अहम हैं.

कारगिल युद्ध के साजिशकर्ता थे मुशर्रफ, 1965 में भारत के खिलाफ लड़े थे युद्ध

Parvez Musharraf: जानिए क्या है मुशर्रफ-धोनी कनेक्शन, लोग क्यों करते हैं याद

Advertisement