वाराणसी/लखनऊ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस वक्त अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के दौरे पर हैं. इस दौरान उन्होंने 12,110 करोड़ की 29 परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया है. इस बीच पीएम मोदी ने कहा कि हमारी सरकार ने पिछले 9 सालों में सिर्फ एक परिवार और एक पीढ़ी के लिए योजनाएं नहीं बनाईं हैं. बल्कि हमें आने वाली पीढ़ियों के जीवन को बेहतर बनाने के लिए काम किया है.
पीएम मोदी ने कहा कि पिछली सरकारों ने वातानुकूलित कमरों में योजनाएं बनाईं. उन्होंने योजनाओं का ठीक तरीके से कार्यान्वयन नहीं किया. भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने प्रत्यक्ष लाभ और प्रत्यक्ष प्रतिक्रिया की संस्कृति को शुरू किया है. पहले सिर्फ अमीर लोगों की पहुंच ही बैंक तक थी. लेकिन भाजपा की सरकार ने पिछले 9 सालों में इस सोच को बदला और इसे सभी वर्ग के लोगों के लिए खोल दिया. हमने करीब 50 करोड़ जनधन बैंक खाते खोले. गरीब लोगों का सम्मान ही मोदी की गारंटी है.
वाराणसी में प्रधानमंत्री मोदी ने आगे कहा कि आज गरीबों के कल्याण की बात हो या फिर इंफ्रास्ट्रक्चर, हमारे पास बजट की कोई कमी नहीं है. पिछले 50 सालों में राजधानी एक्सप्रेस केवल 16 रूट पर ही चलती थी. 35 साल पहले तक शताब्दी एक्सप्रेस सिर्फ 19 रूट पर चला करती थी. पीएम मोदी ने आगे कहा कि बाबा विश्वनाथ के आशीर्वाद से काशी का भविष्य में भी तेजी से विकास जारी रहेगा.
इससे पहले पीएम नरेंद्र मोदी ने गोरखपुर रेलवे स्टेशन पहुंचकर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाई है. साथ ही पीएम मोदी ने गोरखपुर रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास की आधारशिला भी रखी है. इस दौरान प्रधानमंत्री के साथ राज्यपाल आनंदी बेन पटेल और सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे.
गोरखुपर दौरे पर पीएम मोदी , गीता प्रेस सिर्फ संस्था नहीं बल्कि जीवंत आस्था है
अविवाहित जोड़ों को अनुमति देने वाले OYO को बुक करने के लिए किसी भी शहर…
बिहार में बहार है, नीतीश कुमार है' के बाद जेडीयू ने नारा दिया है, 'जब…
राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि यह युवा इसलिए मारा गया क्योंकि वह दलित था…
उत्तराखंड के निकाय चुनाव की तारीखों का ऐलान सोमवार को कर दिया गया है। राज्य…
केंद्र सरकार ने निशुल्क एवं अनिवार्य शिक्षा का अधिकार (RTE) नियम, 2010 में बड़ा संशोधन…
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का शेड्यूल जल्द ही जारी कर दिया जायेगा. पिछली चैंपियंस ट्रॉफी…