नई दिल्ली: पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में पिछले तीन दिनों से बवाल जारी है जहां पूर्व प्रधानमंत्री और PTI अध्यक्ष इमरान खान की गिरफ्तारी मामले में अब सुप्रीम कोर्ट का फैसला आया है. ,गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट ने इमरान खान की गिरफ्तारी को गैरकानूनी बताया है. बता दें, बीते मंगलवार पूर्व पीएम इमरान खान को इस्लामाबाद हाई कोर्ट से पाक रेंजर्स ने गिरफ्तार किया था ये गिरफ्तारी अल-कादिर ट्रस्ट मामले में की गई थी जिसे लेकर हाई कोर्ट ने पाक आर्मी के पक्ष में फैसला सुनाया था.
दरअसल पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की गिरफ्तारी को लेकर अब पाकिस्तानी सेना को बड़ा झटका लगा है. गुरुवार को गिरफ्तारी के दो दिनों बाद सुप्रीम कोर्ट में इस मामले की सुनवाई हुई जिस दौरान शीर्ष अदालत ने इमरान खान की गिरफ्तारी को गैरकानूनी ठहराया है. कोर्ट ने कहा है कि इमरान खान को गिरफ्तार करने से पहले हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार से राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो (NAB) को परमिशन लेनी चाहिए थी. लेकिन ऐसा नहीं हुआ इसलिए इमरान खान की गिरफ्तारी गैरकानूनी है.
इतना ही नहीं सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई के दौरान कहा कि इस्लामाबाद में आपकी अर्जी पर सुनवाई होनी थी, क्या इस तरह से किसी को गिरफ्तार किया जा सकता है? चीफ जस्टिस ऑफ पाकिस्तान ने सुनवाई के दौरान कहा कि NAB ने कानून तोड़कर कोर्ट का अपमान किया है. NAB को कोर्ट देखेगी. दूसरी ओर वहीं, NAB की ओर से दलील दी गई कि यह बहुत ही संवेदनशील मामला है.
सुनवाई के दौरान पाकिस्तान की सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि अगर इसी तरह से गिरफ्तारी होती रही तो लोगों का भरोसा कोर्ट से हट जाएगा. क्योंकि कोर्ट में सबकी रक्षा करना जरूरी है. इस सौरान शीर्ष अदालत शहबाज शरीफ सरकार पर भी सख्त दिखाई दी जहां पाकिस्तान के अटॉर्नी जनरल को बुलाया गया और कहा गया कि हम कोर्ट का सम्मान वापस दिलाएंगे.
गौरतलब है कि पाकिस्तान में इस समय इमरान खान की गिरफ्तारी को लेकर विरोध प्रदर्शन जारी है जहाँ पूरे देश में धारा 144 लगाने की नौबत आ गई है. पाकिस्तानी सेना ने इस दौरान मोर्चा संभाला हुआ है और अब तक एक हजार से अधिक उपद्रवियों को गिरफ्तार किया जा चुका है. दूसरी ओर इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ (PTI) का दावा है कि अब तक पार्टी के 47 कार्यकर्ताओं की मौत हो चुकी है.
प्रकाश झा द्वारा निर्देशित वेब सीरीज आश्रम 2020 में बॉबी देओल मुख्य भूमिका में नजर…
भव्य महाकुंभ के मेले दुनियाभर से श्रद्धालु पहुंचते हैं। इस दौरान त्रिवेणी संगम पर आस्था…
उत्तर प्रदेश के इटावा में एक किशोर को जबरन किन्नर बनाने का मामला सामने आया…
गृह मंत्री शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष के इस्तीफा मांगने वाली मांग का भी जवाब दिया।…
परीक्षा पे चर्चा 2025' के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के इच्छुक छात्र 14 जनवरी 2025 तक…
जेपीसी इस बिल पर सभी सियासी दलों के प्रतिनिधियों के साथ गहन चर्चा करेगी। बताया…