नई दिल्ली/लखनऊ: पश्चिमी यूपी के कद्दावर मुस्लिम नेता इमरान मसूद की आज घर वापसी हो गई. मसूद कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गए हैं. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में स्थित कांग्रेस मुख्यालय में इमरान मसूद ने पार्टी की सदस्या ली है. कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने इमरान मसूद को कांग्रेस में शामिल कराया है. राहुल की […]
नई दिल्ली/लखनऊ: पश्चिमी यूपी के कद्दावर मुस्लिम नेता इमरान मसूद की आज घर वापसी हो गई. मसूद कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गए हैं. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में स्थित कांग्रेस मुख्यालय में इमरान मसूद ने पार्टी की सदस्या ली है. कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने इमरान मसूद को कांग्रेस में शामिल कराया है.
इस बीच कांग्रेस में वापसी पर इमरान मसूद ने कहा है कि मौजूदा हालात में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा की है. उसके बाद से परिवर्तन का युग शुरू हुआ है. पहले भी जब मैं पार्टी में था तो वहां काम करने का एक शानदार अनुभव मिला लेकिन दुर्भाग्य से एक-डेढ़ साल तक मैं पार्टी का हिस्सा नहीं रहा. हालांकि अब मैं ‘घर वापसी’ कर रहा हूं.
बता दें कि हाल ही में मुजफ्फरनगर में एक कार्यक्रम के दौरान सभा को संबोधित करते हुए इमरान ने कहा था कि मुसलमानों को एकजुट होकर कांग्रेस का समर्थन करना चाहिए क्योंकि उनके लिए कांग्रेस ही एकमात्र विकल्प है. कांग्रेस नेता अब्बास अली खान के आवास पर उन्होंने कहा कि वर्तमान में दो ही विचारधारा रह गया है. मुसलमान, दलित और ब्राह्मण कांग्रेस के परम्परागत वोटर रहे हैं. यदि मुसलमान इधर लौट जाएं तो ब्रह्मण भी आ जायेंगे.
बता दें कि वर्ष 2022 में इमरान कांग्रेस छोड़कर सपा में शामिल हुए थे, इसके बाद समाजवादी पार्टी को झटका देते हुए बसपा का दामन थाम लिया था. बसपा ने इमरान मसूद को पश्चिमी उत्तर प्रदेश का प्रभारी बनाया था. इमरान मसूद उत्तर प्रदेश की राजनीति में बड़ा मुस्लिम चेहरा हैं. पश्चिमी उत्तर प्रदेश की सीटों पर इमरान मसूद की अच्छी पकड़ है. 2022 के विधानसभा चुनाव से पहले उन्होंने अखिलेश यादव का हाथ थामा लेकिन बाद में मायावती के साथ आ गये. बाद में इमरान मसूद को बिना कारण बताये नोटिस दिए हुए पार्टी से बाहर कर दिया गया.
वहीं इमरान मसूद के सियासी सफर की बात करें तो उन्होंने सहारनपुर में अपना वर्चस्व स्थापित किया हैं. पश्चिमी उत्तर प्रदेश में उनकी लीडरशिप काफी मजबूत है. सहारनपुर के गंगोह इलाके के एक संपन्न परिवार में जन्में इमरान मसूद अपने विवादित बयानों के कारण सुर्ख़ियों में रहते हैं. इनके दादा जी काज़ी मसूद का अपने इलाके में काफी धाक था. इनके परिवार को गंगोह घराना भी कहा जाता है. ऐसा माना जाता है कि इमरान मसूद का परिवार सहारनपुर में इकलौता सियासी घराना रहा है.