ठीक नहीं है Imran Khan की दिमागी हालत… शहबाज़ सरकार का दावा

नई दिल्ली: पाकिस्तान सरकार ने पूर्व प्रधानमंत्री और PTI के राष्ट्रीय अध्यक्ष इमरान खान की एक मेडिकल रिपोर्ट जारी की है. .इस रिपोर्ट के अनुसार इमरान खान की दिमागी हालत ठीक यही है जिसे लेकर सवाल उठाए जा रहे हैं.

लिया गया था यूरिन सैंपल

दरअसल इस रिपोर्ट में कई चौंका देने वाले खुलासे किए गए हैं जिसमें पिछले साल इमरान खान पर हुए हमले को भी ढोंग बताया गया है. इस मेडिकल रिपोर्ट में दावा किया गया है कि पिछले साल इमरान खान पर हुए हमले के दौरान उन्हें लगी गोली के बाद उनका पैर फ्रैक्चर होना केवल ढोंग था. शुक्रवार को एक प्रेस वार्ता के दौरान पाकिस्तान के स्वास्थ्य मंत्री अब्दुल कादिर पटेल मीडिया के सामने ये रिपोर्ट रखी है. दरअसल पाक स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि बीते नौ मई को अल कादिर ट्रस्ट केस में इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद उनका यूरिन सैंपल लिया गया था.

बताया गया मानसिक बीमार

पाकिस्तान इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज, इस्लामाबाद में उनके यूरिन सैंपल्स की जांच की गई थी. मेडिकल रिपोर्ट सामने आने के बाद दावा किया गया है कि इमरान खान शराब और कोकीन जैसी नशीले पदार्थों का भी सेवन करते हैं. रिपोर्ट के अनुसार इमरान खान की मानसिक हालत भी ठीक नहीं है. कादिर पटेल ने बताया कि पूर्व पीएम के बारे में वरिष्ठ डॉक्टरों के पांच सदस्यीय पैनल ने कहा है कि मानसिक रूप से वह अस्थिर हैं. इस रिपोर्ट में डॉक्टरों ने इमरान खान की भावभंगिमा को आसामान्य बताया है. इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री कादिर पटेल ने इमरान खान को नार्सिसिस्ट बताया है और उन्हें म्यूजियम में रखने वाली चीज़ करार दिया है.

तेलंगाना: पार्किंग में सो रहे बच्चे पर चढ़ी कार, हुई दर्दनाक मौत

Tags

Imran KhanImran Khan Medical ReportPakistaPTIइमरान खानइमरान खान मेडिकल रिपोर्टठीक नहीं है Imran Khan की दिमागी हालत... शहबाज़ सरकार का दावापाकिस्तानपीटीआई
विज्ञापन