Inkhabar logo
Google News
पाकिस्तान राजनीतिक संकट:  इमरान खान आज देश को करेंगे संबोधित, पार्टी और कैबिनेट की बैठक भी बुलाई

पाकिस्तान राजनीतिक संकट: इमरान खान आज देश को करेंगे संबोधित, पार्टी और कैबिनेट की बैठक भी बुलाई

नई दिल्ली, पाकिस्तान की सुप्रीम कोर्ट से बड़ा झटका खाने के बाद आज प्रधानमंत्री इमरान खान (Prime Minister Imran Khan) देश को संबोधित करेंगे. इस बात की जानकारी खुद इमरान खान ने गुरूवार को दी. इमरान ने कहा कि वे आखिरी गेंद तक पाकिस्तान की जनता के लिए लड़ना जारी रखेंगे।

पार्टी और कैबिनेट की बैठक भी बुलाई

प्रधानमंत्री खान ने ट्वीट कर बताया कि उन्होंने शुक्रवार को पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (Pakistan Tehreek-e-Insaf) और कैबिनेट की बैठक बुलाई है. उन्होंने कहा कि वो शुक्रवार शाम को देश को संबोधित करेंगे ओर लोगों को संदेश देंगे कि वो आखिरी गेंद तक पाकिस्तान के लिए लड़ते रहेंगे. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सुप्रीम कोर्ट के फैसले से पहले इमरान ने अपनी कानूनी टीम के साथ बैठक में कहा था कि वो शीर्ष अदालत (Supreme court) द्वारा दिए गए किसी भी फैसले को मानने के लिए तैयार है और वो उनका सम्मान करेंगे।

सुप्रीम कोर्ट ने दिया झटका

बता दे कि इससे पहले गुरूवार को पाकिस्तान की सुप्रीम कोर्ट ने संसद में अविश्वास प्रस्ताव को खारिज होने के मामले पर सुनवाई करते हुए डिप्टी स्पीकर (Deputy Speaker) के फैसले को बदल दिया था. सुप्रीम कोर्ट ने अविश्वास प्रस्ताव को खारिज करने और प्रधानमंत्री इमरान की सिफारिश पर राष्ट्रपति द्वारा संसद को भंग करने के फैसले को गलत बताया और 9 अप्रैल को संसद में वोंटिग कराने का फैसला दिया।

विपक्ष ने कोर्ट के फैसले का स्वागत किया

पाकिस्तान के शीर्ष अदालत द्वारा संसद भंग और अविश्वास प्रस्ताव (No confidence motion) को खारिज करने के फैसले को गलत बताने और 9 अप्रैल को वोटिंग कराने के फैसले का विपक्षी दलों ने स्वागत किया है. हालांकि सत्ताधारी दल के प्रतिनिधि इस फैसले से खुश नहीं है. सरकार में शामिल नेताओं का कहना है कि सुप्रीम कोर्ट ने देश को भारी राजनीतिक उथल-पुथल में धकेल दिया है और अब पाकिस्तान को फिर से स्वतंत्रता के लिए संघर्ष करना होगा।

 

यह भी पढ़ें:

Imran Khan Attacks Opposition: इमरान ने विपक्ष पर किया करारा हमला, कहा-‘पता नहीं इन्हें क्या हुआ’

Indian Couple Kissing Live in IPL 2022 कैमरामैन का फिर दिखा जादू, फैंस बोले मेरा देश बदल रहा है आगे बढ़ रहा है!

Tags

bilawal bhuttodeputy speaker decisionImran KhanImran Khan on Pakistan Political CrisisImran Khan on Political CrisisInternational NewsIslamabadJustice Jamal Khan MandokhailNational AssemblynewsNo Trust Motionno trust motion against PM Imran Khanpakistanpakistan crisispakistan national assemblyPakistan pakistan world hindi newspakistan political crisisPakistan Political Crisis KhabarPakistan Political Crisis Live UpdatesPakistan Political Crisis Live Updates in Hindipakistan political crisis newsPakistan Political Crisis UpdatesPakistan Political Crisis Updates in Hindipakistan supreme courtPakistan Supreme Court Hearingpm imran khanPM Imran Khan on Political CrisisPML-NPolitical Crisis and Supreme CourtPPPPTIshehbaz sharifworldपाकिस्तान की सुप्रीम कोर्टप्रधानमंत्री इमरान खान
विज्ञापन