नई दिल्ली, पाकिस्तान की सुप्रीम कोर्ट से बड़ा झटका खाने के बाद आज प्रधानमंत्री इमरान खान (Prime Minister Imran Khan) देश को संबोधित करेंगे. इस बात की जानकारी खुद इमरान खान ने गुरूवार को दी. इमरान ने कहा कि वे आखिरी गेंद तक पाकिस्तान की जनता के लिए लड़ना जारी रखेंगे। पार्टी और कैबिनेट की […]
नई दिल्ली, पाकिस्तान की सुप्रीम कोर्ट से बड़ा झटका खाने के बाद आज प्रधानमंत्री इमरान खान (Prime Minister Imran Khan) देश को संबोधित करेंगे. इस बात की जानकारी खुद इमरान खान ने गुरूवार को दी. इमरान ने कहा कि वे आखिरी गेंद तक पाकिस्तान की जनता के लिए लड़ना जारी रखेंगे।
प्रधानमंत्री खान ने ट्वीट कर बताया कि उन्होंने शुक्रवार को पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (Pakistan Tehreek-e-Insaf) और कैबिनेट की बैठक बुलाई है. उन्होंने कहा कि वो शुक्रवार शाम को देश को संबोधित करेंगे ओर लोगों को संदेश देंगे कि वो आखिरी गेंद तक पाकिस्तान के लिए लड़ते रहेंगे. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सुप्रीम कोर्ट के फैसले से पहले इमरान ने अपनी कानूनी टीम के साथ बैठक में कहा था कि वो शीर्ष अदालत (Supreme court) द्वारा दिए गए किसी भी फैसले को मानने के लिए तैयार है और वो उनका सम्मान करेंगे।
बता दे कि इससे पहले गुरूवार को पाकिस्तान की सुप्रीम कोर्ट ने संसद में अविश्वास प्रस्ताव को खारिज होने के मामले पर सुनवाई करते हुए डिप्टी स्पीकर (Deputy Speaker) के फैसले को बदल दिया था. सुप्रीम कोर्ट ने अविश्वास प्रस्ताव को खारिज करने और प्रधानमंत्री इमरान की सिफारिश पर राष्ट्रपति द्वारा संसद को भंग करने के फैसले को गलत बताया और 9 अप्रैल को संसद में वोंटिग कराने का फैसला दिया।
पाकिस्तान के शीर्ष अदालत द्वारा संसद भंग और अविश्वास प्रस्ताव (No confidence motion) को खारिज करने के फैसले को गलत बताने और 9 अप्रैल को वोटिंग कराने के फैसले का विपक्षी दलों ने स्वागत किया है. हालांकि सत्ताधारी दल के प्रतिनिधि इस फैसले से खुश नहीं है. सरकार में शामिल नेताओं का कहना है कि सुप्रीम कोर्ट ने देश को भारी राजनीतिक उथल-पुथल में धकेल दिया है और अब पाकिस्तान को फिर से स्वतंत्रता के लिए संघर्ष करना होगा।