Imran Khan No-Trust Vote LIVE: नई दिल्ली, पाकिस्तान की राजनीति में आज का दिन बहुत ऐतिहासिक रहने वाला है. प्रधानमंत्री इमरान खान को पद से हटाने के लिए विपक्षी सासंदों द्वारा लाए गए अविश्वास प्रस्ताव (No Confidence Motion) पर आज थोड़ी ही देर में वोटिंग होने वाली है. नेशनल असेंबली (Pakistan National Assembly) के बाहर […]
नई दिल्ली, पाकिस्तान की राजनीति में आज का दिन बहुत ऐतिहासिक रहने वाला है. प्रधानमंत्री इमरान खान को पद से हटाने के लिए विपक्षी सासंदों द्वारा लाए गए अविश्वास प्रस्ताव (No Confidence Motion) पर आज थोड़ी ही देर में वोटिंग होने वाली है. नेशनल असेंबली (Pakistan National Assembly) के बाहर हलचल बढ़ गई. राजधानी इस्लामाबाद का राजनीतिक तापमान बढ़ा हुआ है. मीडिया के कैमरे नेशनल असेंबली के बाहर की पल-पल की जानकारी लोगों को दे रहे है. पूरी दुनिया की नजर इस वक्त राजधानी इस्लामाबाद पर है।
बता दे कि ताजा मिली जानकारी के अनुसार नेशनल असेंबली में विपक्षी सांसदों ने पहुंचना शुरू कर दिया है. पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के नेता बिलावल भुट्टों और आसिफ अली जरदारी नेशनल असेंबली पहुंच चुके है।
इमरान खान पाकिस्तान के प्रधानमंत्री रहेंगे या फिर उनकी सरकार गिर जाएगी. इस बात का फैसला कुछ ही देर में होने वाला है. आज पाकिस्तान के संसद के निचले सदन में सभी सांसद वोटिंग कर इमरान सरकार के भाग्य का फैसला करेंगे।