Advertisement
  • होम
  • top news
  • IIT Bombay में छात्र ने हॉस्टल से कूदकर की आत्महत्या, भेदभाव का है आरोप

IIT Bombay में छात्र ने हॉस्टल से कूदकर की आत्महत्या, भेदभाव का है आरोप

नई दिल्ली। IIT Bombay के एक 18 वर्षीय छात्र की रविवार दोपहर पवई में संस्थान के परिसर में अपने छात्रावास की इमारत की सातवी मंजिल से कूद कर आत्महत्या कर ली थी। फिलहाल घटना के बाद कोई सुसाइड नोट नहीं बरामद हुआ है। पुलिस ने आकस्मिक मौत का मामला दर्ज किया है। आत्महत्या के मामले […]

Advertisement
IIT Bombay
  • February 14, 2023 7:05 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago
नई दिल्ली। IIT Bombay के एक 18 वर्षीय छात्र की रविवार दोपहर पवई में संस्थान के परिसर में अपने छात्रावास की इमारत की सातवी मंजिल से कूद कर आत्महत्या कर ली थी। फिलहाल घटना के बाद कोई सुसाइड नोट नहीं बरामद हुआ है। पुलिस ने आकस्मिक मौत का मामला दर्ज किया है। आत्महत्या के मामले पर परिसर के एक छात्र समूह ने आरोप लगाया है कि कैंपस में अनुसूचित जाति के छात्रों के साथ भेदभाव के कारण उसे आत्महत्या के लिए प्रेरित किया गया था।

पुलिस ने क्या कहा ?

मामले पर पुलिस ने कहा कि बीटेक का छात्र दर्शन सोलंकी अहमदाबाद का रहने वाला था। उसने तीन महीने पहले इस कोर्स में दाखिला लिया था और पहली सेमेस्टर की परीक्षा एक दिन पहले यानि शनिवार को समाप्त हुई थी। घटना पर पवई पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि कहीं पढ़ाई के दबाव में छात्र ने इतना बड़ा कदम तो नहीं उठाया है। छात्र के माता-पिता को सूचित कर दिया गया है।

छात्र के साथ कथित भेदभाव

घटना के बाद कुछ छात्रों ने आरोप लगाया है कि कैंपस में अनुसूचित जाति के छात्र के साथ कथित तौर पर भेदभाव किया जा रहा था। वहीं दूसरी तरफ आईआईटी कैंपस के अंदर APPSC-IIT अंबेडकर- पेरियार- फुले स्टूडेंट सर्कल छात्र संगठन के तरफ से दर्शन सोलंकी को लेकर एक प्रेस रिलीज जारी किया है। अंबेडकर-पेरियार- फुले स्टूडेंट सर्कल छात्र संगठन का आरोप है कि दर्शन सोलंकी ने इसलिए आत्महत्या की क्योंकि कैंपस में उसको जाति को लेकर परेशान किया जा रहा था। फिलहाल मामले पर आईआईटी बॉम्बे की तरफ से दर्शन सोलंकी की मौत की जांच करने के लिए एक कमेटी का गठन किया गया है।

 

Advertisement