Advertisement

हिम्मत है तो शरद पवार के खिलाफ… असम CM हिमंत ने अडानी मुद्दे पर राहुल गांधी को दी चुनौती

नई दिल्ली। अडानी-हिंडनबर्ग विवाद को लेकर असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष के एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार के खिलाफ ट्वीट करने की चुनौती दी है। बुधवार को एक कार्यक्रम के दौरान सीएम हिमंत ने शरद पवार और अडानी ग्रुप के चैयरमैन […]

Advertisement
हिम्मत है तो शरद पवार के खिलाफ… असम CM हिमंत ने अडानी मुद्दे पर राहुल गांधी को दी चुनौती
  • April 27, 2023 9:35 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली। अडानी-हिंडनबर्ग विवाद को लेकर असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष के एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार के खिलाफ ट्वीट करने की चुनौती दी है। बुधवार को एक कार्यक्रम के दौरान सीएम हिमंत ने शरद पवार और अडानी ग्रुप के चैयरमैन गौतम अडानी की हाल ही में हुई मुलाकात का जिक्र करते हुए ये बात कही है।

पवार और अडानी के रिश्ते पर सवाल कीजिए

असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि राहुल गांधी हमेशा ट्वीट कर कहते हैं कि बीजेपी के नेताओं और गौतम अडानी के बीच दोस्ती है। मैं तो उन्हें (गौतम अडानी) को जानता तक नहीं हूं। अडानी, अंबानी और टाटा तक पूर्वोत्तर भारत के लोगों को पहुंचने में अभी वक्त लगेगा, हम इसे लेकर कोशिश कर रहे हैं, लेकिन अगर राहुल गांधी के अंदर हिम्मत हैं तो वे शरद पवार और गौतम अडानी के रिश्तों के बारे में बोलें। मैं उन्हें शरद पवार के खिलाफ ट्वीट करने की चुनौती देता हूं। असम के सीएम ने आगे कहा कि कांग्रेस वाले सिर्फ सहूलियत की राजनीति करते हैं।

मुझे पवार- अडानी के मिलने से दिक्कत नहीं

हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा आप (राहुल गांधी) हमेशा बीजेपी और गौतम अडानी को लेकर कुछ न कुछ ट्वीट करते रहते हैं, लेकिन जब वही गौतम अडानी आपकी सहयोगी पार्टी एनसीपी के मुखिया शरद पवार से मिलने उनके घर जाते हैं तो आपका ट्वीट नहीं आता है। सरमा ने आगे कहा कि मुझे शरद पवार के गौतम अडानी से मुलाकात करने में कोई समस्या नहीं है।

यह भी पढ़ें-

Ateeq-Ashraf Murder: आखिरी बार 7-8 दिन पहले घर आया था आरोपी लवलेश तिवारी, पिता ने कहा हमसे कोई मतलब नहीं

बड़ा माफिया बनना चाहते थे तीनों शूटर्स, पहले भी किए थे कई सारे मर्डर, जानिए अतीक को मारने वालों की कुंडली

Advertisement