नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार (31 दिसंबर) को कहा है कि अगर हम सफल नहीं होते और कुछ कर नहीं रहे होते तो आज हमारे नेता जेल में नहीं होते. सीएम केजरीवाल ने AAP की 12वीं राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक को वर्चुअली संबोधित करते हुए ये बातें कही हैं.
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कार्यकारिणी की बैठक को संबोधित करते हुए भाजपा और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि बीजेपी और कांग्रेस ने हमारा गारंटी और मैनिफेस्टो शब्द चुरा लिया. ये लोग अब उसे मोदी की गारंटी और कांग्रेस की गारंटी कहने लगे हैं. इन लोगों ने गारंटियां जरूर दीं, लेकिन उन्हें पूरा नहीं किया है. क्योंकि इनकी नीयत ठीक नहीं है. लेकिन हम अपनी सभी गारंटियां पूरी कर रहे हैं.
अरविंद केजरीवाल ने आगे कहा कि आम आदमी पार्टी I.N.D.I.A गठबंधन का हिस्सा है. हमें सीट बंटवारे में जितनी भी सीटें मिलेंगी, उन सीटों पर हम पूरी ताकत के साथ चुनाव लड़ेंगे. हमारा पूरा प्रयास रहेगा कि हम उन सभी सीटों पर जीत हासिल करें. इसके साथ ही केजरीवाल ने कहा कि लोकसभा चुनाव में हम I.N.D.I.A के लिए पूरी ताकत के साथ प्रचार करेंगे. जिन राज्यों में हमारी पार्टी चुनाव नहीं लड़ेगी वहां भी हमारे कार्यकर्ता विपक्षी नेताओं के लिए प्रचार करेंगे.
बता दें कि सीएम अरविंद केजरीवाल ने आम आदमी पार्टी को I.N.D.I.A गठबंधन का हिस्सा बताने के बावजूद कांग्रेस की जमकर आलोचना की. उन्होंने कहा कि कांग्रेस और भाजपा दोनों ही बड़ी पार्टियों ने देश पर 75 साल तक राज किया है. इन पार्टियों के लोग आसानी से सत्ता नहीं छोड़ने वाले हैं.
‘मैं हर समन मानने को तैयार, लेकिन…’, अरविंद केजरीवाल ने ED को भेजा जवाब
दिल्ली के पूर्व सीएम और आम आदमी पार्टी के सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल ने केंद्र के…
ताज होटल में एक युवक चार दिन तक रुका, सारी सुविधाएं लीं, लेकिन जब बिल…
राहुल गुप्ता द्वारा शेयर किए गए वीडियो में वह तेज रफ्तार ट्रेन की छत पर…
शिवराजपुर में किशोरी की मौत के मामले में खुलासा हुआ है कि युवक ने सेक्सवर्धक…
बीकानेर के महाजन थाना इलाके में स्थित सेना की फील्ड फायरिंग रेंज में बुधवार को…
YouTuber नलिनी उनागर ने पिछले तीन वर्षों में 8 लाख रुपये से अधिक का निवेश…