चंडीगढ़. हरियाणा में राज्यसभा की खाली हुई सीट पर होने वाले चुनाव को लेकर सियासत गरमा गई है. जेजेपी नेता दुष्यंत चौटाला के बयान पर कांग्रेस नेता और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने साफ साफ कह दिया है कि वह अपने 10 विधायकों का समर्थन दें, हम राज्यसभा सीट उनको दे देंगे.
हरियाणा में इसी साल अक्टूबर में विधानसभा का चुनाव है जिसको लेकर सियासी हलचल बढ़ी हुई है और मतदाताओं को रिझाने के लिए भाजपा, कांग्रेस, जेजेपी और इनेलो लगी है. अभी जो लोकसभा चुनाव हुआ था उसमें दीपेंद्र हुड्डा रोहतक से चुनाव जीत गये हैं और उनकी राज्यसभा सीट खाली हो गई है. जल्दी ही उस सीट के लिए चुनाव होगा. जननायक जनता पार्टी कुछ महीने पहले भाजपा सरकार से अलग हो गई थी लिहाजा वोट बैंक को संभालने के लिए कांग्रेस पर भाजपा से मिलीभगत का आरोप लगा रही है.
जेजेपी नेता दुष्यंत चौटाला ने कहा था कि कांग्रेस भाजपा से मिली हुई है इसलिए राज्यसभा चुनाव में अपना उम्मीदवार नहीं उतार रही है. भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने चौटाला के उसी आरोप पर जवाब दिया है और तंज कस दिया है कि दुष्यंत अपने 10 विधायकों को साथ लाएं और सीट ले लें. उनके दस विधायकों के साथ आने पर सिर्फ 3 वोटों की कमी रह जाएगी.
आपको बता दें कि 2019 के विधानसभा चुनाव में जेजेपी 10 सीटों पर जीती थी और भाजपा को समर्थन देकर सरकार बनवाई थी. खुद दुष्यंत चौटाला डिप्टी सीएम बने थे. 12 मार्च को यह गठबंधन टूट गया और इसके साथ ही जेजेपी में बिखराव शुरू हो गया. उसके कई विधायक साथ छोड़ गये. उसी पर हुड्डा तंज कस रहे हैं कि दुष्यंत अपने 10 विधायकों का समर्थन दें और सीट ले लें.
यह भी पढ़ें-
नई दिल्ली:बढ़ती गंभीर वायु गुणवत्ता का मतलब यह भी है कि यह एक व्यक्ति के…
शाहरुख खान ने खुद इस बात का ऐलान किया है कि आर्यन डायरेक्शन में डेब्यू…
स्विट्जरलैंड के एक चर्च में घुसकर एक अफगान नागरिक ने हंगामा मचा दिया है। 17…
रांची। झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर दूसरे चरण में कल 38 सीटों पर वोटिंग है।…
रेल मदद, सोशल मीडिया और हेल्पलाइन नंबर 139 पर आने वाली शिकायतों की 24 घंटे…
कई यूजर्स के मन में सवाल रहता है कि व्हाट्सएप कॉल को रिकॉर्ड करना संभव…