रांची। झारखंड की खनन सचिव और आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल को कल शाम प्रवर्तन निदेशालय ने गिरफ्तार कर लिया. जिसके बाद उन्हें रात में ही जेल ले जाया गया. बताया जा रहा है कि जेल देखकर आईएएस अधिकारी का ब्लड प्रेशर बढ़ गया और वो बेहोश हो गई।
बता दें कि बुधवार रात करीब 10 बजे पूजा सिंघल को जेल ले जाया गया. खबरों की मानें तो जेल के अंदर घुसते ही आईएएस अधिकारी का ब्लड प्रेशर बढ़ाना शुरू हो गया. जिसके बाद वो धीरे-धीरे बेहोशी की हालत में जाने लगी. जेल प्रशासन के अधिकारियों द्वारा ब्लड प्रेशर की दवा देने के बाद उनकी तबियत में कुछ सुधार हुआ.
जानकारी के मुताबिक जेल में पूजा ने किसी भी अन्य कैदी से बातचीत नहीं की. कुछ महिला कैदियों ने उनसे बातचीत करने की कोशिश जरूर की. लेकिन वो चुपचाप अपने सेल में बैठे रही.जेल प्रशासन के सूत्रों के अनुसार पूजा सिंघल की रातभर करवटें बदलते रही।
बताया जा रहा है कि पूजा को जेल में आम कैदियों से अलग सेल में रखा गया है. उन्हें रात में खाने के लिए रोटी, सब्जी, दाल और सलाद दिया गया लेकिन पूजा दो टुकड़ों से ज्यादा नहीं खा सकी. उनके पीने के लिए मिनरल वाटर की व्यवस्था भी गई थी. पूरी रात को उन्होंने उसी पानी को पीकर ही बिताया।
एलपीजी: आम लोगों का फिर बिगड़ा बजट, घरेलू रसोई गैस सिलेंडर 50 रूपये हुआ महंगा
इसकी वजह कुछ और नहीं बल्कि दोनों के बीच छिड़ा विवाद है, लेकिन हाल ही…
नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई हनी सिंह की डॉक्यूमेंट्री 'यो यो हनी सिंह : फेमस' उनकी…
सोशल मीडिया पर लोग खाने-पीने की चीजों के साथ अक्सर तरह-तरह के एक्सपेरिमेंट करते रहते…
सचिन मीना और सीमा हैदर का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें सीमा प्रेग्नेंसी…
दोनों टीमों के बीच तीसरा मैच गाबा में खेला गया, जो बारिश के कारण ड्रॉ…
मुजफ्फरपुर नगर थाना क्षेत्र के मुस्लिम क्लब रोड में एक किशोर के साथ मारपीट और…