सोलापुर/मुंबई: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज महाराष्ट्र के सोलापुर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना में बनाए घरों को लोगों को सौंपा. इस बीच यहां भाषण देते हुए वे भावुक हो गए. उन्होंने कहा कि काश, बचपन में मुझे भी ऐसे ही घर में रहने का मौका मिला होता. पीएम मोदी ने कहा कि मुझे इस बात की खुशी है कि हमने सोलापुर के हजारों मजदूरों-गरीबों के लिए जो संकल्प लिया था, आज वो पूरा हो रहा है.
प्रधानमंत्री मोदी ने सोलापुर में कहा कि पीएम आवास योजना के तहत बनी देश की सबसे बड़ी सोसाइटी का आज लोकार्पण हुआ है. मैं इसे देखकर आया हूं. इसे देखकर मुझे लगा कि काश, बचपन में मुझे भी ऐसे ही घर में रहने का मौका मिला होता. इसके बाद पीएम मोदी करीब 12 सेकेंड तक खामोश रहे. फिर उन्होंने कहा कि जब मैं ये सब चीजें देखता हूं तो बहुत संतोष होता है. जब हजारों गरीब परिवारों के सपने साकार होते हैं और वे जो आशीर्वाद देते हैं, वही मेरी सबसे बड़ी पूंजी होती है. मैं जब इस प्रोजेक्ट का शिलान्यास करने आया था तब मैंने गारंटी दी थी कि आपके घरों की चाबी देने भी मैं खुद आऊंगा.
बता दें कि महाराष्ट्र में प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी के तहत 90 हजार से ज्यादा पक्के घर बनाए गए हैं. अकेले सोलापुर जिले की रायनगर सोसाइटी में ही 15 हजार घर बनाए गए हैं. पीएम मोदी ने इन घरों को आज वेंडर्स और हैंडलूम वर्कर्स को सौंपा है. मालूम हो कि प्रधानमंत्री महाराष्ट्र दौरे के बाद दोपहर 2.45 बजे कर्नाटक के बेंगलुरु में बोइंग इंडिया इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी सेंटर और बोइंग सुकन्या कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे. इसके बाद वे तमिलनाडु जाएंगे, जहां शाम को चेन्नई में खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2023 के उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल होंगे. फिर पीएम मोदी तिरुचिरापल्ली के रंगनाथस्वामी मंदिर भी जाएंगे.
Ram Mandir: 21 जनवरी को अयोध्या पहुंच सकते हैं पीएम मोदी, इसलिए बदला शेड्यूल
इडियोपैथिक पल्मोनरी फाइब्रोसिस फेफड़ों से जुड़ी एक गंभीर बीमारी है. जब आप सांस लेते हैं,…
हापुड़ में पिटबुल कुत्ते से जुड़ा एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है,…
भारतीय शतरंज खिलाड़ी डी गुकेश ने 18 साल की उम्र में सबसे कम उम्र के…
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 73 साल की उम्र में उनका निधन हो गया. उन्होंने सोमवार…
मौसम विभाग के मुताबिक, तमिलनाडु, पुडुचेरी, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, केरल में बिजली गिरने के साथ…
अतुल सुभाष के पिता ने रविवार को अपने बेटे को "परेशान" करने वालों के लिए…