September 30, 2024
  • होम
  • top news
  • हैदराबाद गैंगरेप केस: 5 आरोपियों की पुलिस ने की पहचान, एक शख्स गिरफ्तार
हैदराबाद गैंगरेप केस: 5 आरोपियों की पुलिस ने की पहचान, एक शख्स गिरफ्तार

हैदराबाद गैंगरेप केस: 5 आरोपियों की पुलिस ने की पहचान, एक शख्स गिरफ्तार

  • WRITTEN BY: Vaibhav Mishra
  • LAST UPDATED : June 4, 2022, 10:03 am IST

हैदराबाद गैंगरेप केस:

हैदराबाद। तेलंगाना के हैदराबाद के जुबली हिल्स में पिछले हफ्ते एक नाबालिग लड़की के साथ हुए गैंग रेप के केस में कल तेलंगाना पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने इस मामले में एक शख्स को गिरफ्तार किया है। तेलंगाना पश्चिम क्षेत्र के पुलिस डीसीपी जोएल डेविस ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि इस मामले में संदिग्ध सादुद्दीन मलिक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। डीसीपी ने बताया कि 5 आरोपियों की पहचान भी की जा चुकी है। पहचान किए गए आरोपियों में 3 नाबालिग शामिल हैं। डीसीपी ने आगे बताया कि पीड़िता के बयान और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर 5 आरोपियों की पहचान की गई है।

पुलिस ने बनाई विशेष टीम

बता दें कि डीसीपी जोएल डेविस ने कहा गैंग रेप केस में आरोपियों के बारे में ज्यादा जानकारी पीड़िता के पास नहीं थी। पीड़िता सिर्फ एक आरोपी का नाम बता पाई है। डीसीपी ने बताया कि सभी आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस की विशेष टीमें बनाई गई है।

CCTV फुटेज बरामद

डीसीपी कि घटना का सीसीटीवी फुटेज बरामद कर लिया गया है। पुलिस ने एक नाबालिग आरोपी की भी पहचान कर ली है। पुलिस के साथ ये भी जानकारी है कि नाबालिग आरोपी कहां छिपा हुआ है। कानून के हिसाब से नाबालिगों को रात में गिरफ्तार नहीं किया जा सकता है। इसीलिए आरोपी को अगले दिन गिरफ्त में लिया जाएगा।

28 मई को हुआ था रेप

गौरतलब है कि 28 मई को 17 साल की पीड़िता एक पार्टी के बाद अपने घर लौट रही थी। इसी दौरान हैदराबाद जुबली हिल्स इलाके में उसके साथ गैंगरेप किया गया था। ये मामला तब सबके सामने आया जब पीड़िता के पिता ने पुलिस में शिकायत इसकी शिकायत दर्ज कराई। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे है एक वीडियो में संदिग्ध आरोपियों के साथ पीड़िता एक पब के बाहर खड़ी दिखाई दे रही है। पीड़िता को आरोपियों ने पहले उसके घर छोड़ने की बात कही थी। लेकिन बाद में एक पार्क की हुई कार के अंदर उसके साथ मारपीट और बारी-बारी से रेप किया गया।

यह भी पढ़े;

KK की मौत पर बड़ा खुलासा: 2500 की क्षमता वाले हॉल में जुटे 5000 लोग, भीड़ हटाने के लिए छोड़ी गई गैस

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन

लेटेस्ट खबरें

विज्ञापन
विज्ञापन