हैदराबाद। तेलंगाना के बहुचर्चित हैदराबाद गैंगरेप मामले में पुलिस ने असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम के विधायक के नाबालिग बेटे को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उसके ऊपर सैक्सुअल असॉल्ट का मामला दर्ज कर लिया गया है। फिलहाल गैंगरेप मामले में सभी छह आरोपियों में एक वयस्क और पांच नाबालिग अब पुलिस की हिरासत में हैं। आरोपियों के ऊपर पॉस्को अधिनियम और दंड संहिता की धाराओं के तहत आरोप लगाया गया है।
बता दें कि इससे पहले भाजपा विधायक रघुनंदन राव ने पिछले हफ्ते पीड़ित किशोरी और उसके हमलावरों का एक वीडियो जारी किया था। विधायक ने आरोप लगाया था कि लड़की के साथ कार में AIMIM विधायक का बेटा भी था। उन्होंने कहा था कि तेलंगाना पुलिस इस मामले को कवर अप करने में लगी हुई है।
हैदराबाद पुलिस के अनुसार गैंगरेप केस में आरोपी 11वीं और 12वीं कक्षा के छात्र हैं और वो राजनीतिक रूप से बेहद प्रभावशाली परिवारों से संबंध रखते हैं। बता दें कि 17 वर्षीय लड़की अपनी दोस्त के साथ 28 मई शनिवार की शाम पब गई थी। इस दौरान पीड़िता की दोस्त जल्दी निकल गई। जिसके बाद लड़की क्लब में नए बने दोस्त के साथ क्लब से चली गई।
बताया जा रहा है कि आरोपियों लड़की को कथित तौर पर घर छोड़ने का वादा किया था। खबरों के अनुसार पहले वो पेस्ट्री की दुकान पर गए। इसके बाद पांचों लड़कों ने जुबली हिल्स के पॉश इलाके में अपनी कार खड़ी की और बारी-बारी से लड़की से बलात्कार किया। घर पहुंचने के बाद जब लड़की के पिता ने उसकी गर्दन पर चोट के निशान बारे में पूछा तो उसने पब में पार्टी के बाद कुछ लड़कों के द्वारा हमला करने की बात कही। जिसके बाद पुलिस ने शुरूआत में लड़की के पिता की शिकायत के आधार पर दुर्व्यवहार का केस दर्ज किया था। लेकिन बाद में जब पीड़िता ने पूरा बयान दिया तो दुष्कर्म का मामला सामने आया और केस दर्ज किया गया।
क्यों मुस्लिम देशों की आपत्ति पर भारत को तुरंत लेना पड़ा एक्शन, जानिए 5 बड़े कारण
पिछले महीने यूपी के संभल में जामा मस्जिद में सर्वे के दौरान हिंसा भड़क गई…
श्याम सुंदर बेनेगल का जन्म 14 दिसंबर 1934 को हैदराबाद में एक ब्राह्मण परिवार में…
मुंबई के बांद्रा वेस्ट इलाके में मंगलवार तड़के एक रिहायशी बिल्डिंग में भीषण आग लग…
क्रिसमस और नए साल का जश्न मनाने के लिए हिमाचल प्रदेश के मनाली और लाहौल…
आईएमडी ने इस साल के आखिरी हफ्ते में पहले ही बारिश का अलर्ट जारी कर…
बिहार सरकार ने मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के तहत इंटरमीडिएट परीक्षा पास करने वाली छात्राओं…