हुबली : कर्नाटक के हुबली से बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रोड शो के दौरान एक शख्स उनके काफी पास तक आ गया. इस व्यक्ति के पास आने के तुरंत बाद ही सुरक्षा एजेंसिया सक्रिय हो गई थीं. फिलहाल पुलिस कमिश्नर ने कहा है कि प्रधानमंत्री की सुरक्षा में किसी भी प्रकार की चूक नहीं हुई है.
इस दौरान का एक वीडियो भी सामने आ रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे युवक फूलों की माला लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कार के सामने आ गया है. इस दौरान प्रधानमंत्री की सुरक्षा को लेकर एसपीजी ने उस युवक को रोका भी. इस युवक को साइड में कर दिया गया था और उसके हाथों से फूलों की माला भी ले ली गई थी.
बता दें, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 26वें नेशनल यूथ फेस्टिवल का उद्धाटन करने गुरुवार को कर्नाटक के हुबली पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने रोड शो किया. इसी बीच ये घटना सामने आई है. ये प्रधानमंत्री की सुरक्षा में चूक बताई जा रहे है. हालांकि पुलिस कमिश्नर ने इस बात से साफ़ इनकार किया है. वीडियो की बात करें तो इसमें दिखाई दे रहा है कि कैसे एक युवक अचानक माला लिए प्रधानमंत्री की कार की ओर दौड़ता जा रहा था. इस दौरान कुछ एसपीजी के जवानों की नज़र उसपर पड़ी और उन्होंने उसे रोक लिया पकड़ लिया. हालांकि प्रधानमंत्री ने इस दौरान युवक की माला स्वीकार कर ली थी.
गौरतलब है कि नेशनल यूथ डे पर देशभर में कार्यक्रम हो रहे हैं. इसी बीच हुबली में जनता ने गर्मजोशी से प्रधानमंत्री का सांगत किया. इस दिन को स्वामी विवेकानंद की याद में सेलिब्रेट किया जाता है. इस दिन के आयोजन को लेकर प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि ‘हमारे टैलेंटेड यूथ को राष्ट्रीय स्तर पर एक्सपोजर मिल सके और राष्ट्र निर्माण में वे अपना सहयोग दे सकें.’
दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!
India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार
जम्मू कश्मीर में कांग्रेस की सहयोगी नेशनल कॉन्फ्रेंस EVM के मुद्दे पर कांग्रेस को आड़े…
दिल्ली से सटे नोएडा और गाजियाबाद में समाजवादी पार्टी की अच्छी खासी पकड़ है। दिल्ली…
पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान श्रीलंका के राष्ट्रपति दिसानायके ने कहा कि श्रीलंका, भारत…
भारत की राजधानी दिल्ली में बैठीं शेख हसीना ने कहा कि बांग्लादेश की वर्तमान सरकार…
इस्सौपुरटिल इलाके में अवैध कब्जे को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा था।…
क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर ने कोहली को एक अहम सलाह दी। उन्होंने कहा कि…