Advertisement
  • होम
  • top news
  • Bollywood Film: ऋतिक रौशन और सैफ अली खान की फिल्म विक्रम वेधा की रिलीज डेट सामने आई, इस दिन आएगी मूवी

Bollywood Film: ऋतिक रौशन और सैफ अली खान की फिल्म विक्रम वेधा की रिलीज डेट सामने आई, इस दिन आएगी मूवी

Hrithik Roshan and Saif Ali Khan’s Vikram Vedha Release Date नई दिल्ली: Vikram Vedha Film रोशन और सैफ अली खान की कि तमिल फिल्म विक्रम वेधा की रिलीज डेट सामने आ गयी है. ये फिल्म सिनेमाघरों में 30 सितंबर 2022 को आएगी. ये एक तमिल फिल्म है जिसे हिंदी रीमेक किया गया है. इतना ही […]

Advertisement
Vikram Vedha Release Date Announcement
  • January 9, 2022 7:43 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

Hrithik Roshan and Saif Ali Khan’s Vikram Vedha Release Date

नई दिल्ली: Vikram Vedha Film रोशन और सैफ अली खान की कि तमिल फिल्म विक्रम वेधा की रिलीज डेट सामने आ गयी है. ये फिल्म सिनेमाघरों में 30 सितंबर 2022 को आएगी. ये एक तमिल फिल्म है जिसे हिंदी रीमेक किया गया है. इतना ही नहीं सैफ अली खान का पहला नया लुक कल सामने आएगा. क्योंकि कल ऋतिक का बर्थडे है. इस फिल्म में ऋतिक विलेन के किरदार निभाते नजर आने वाले है. वो एक गैंगस्टर की भूमिका निभाते दिखेंगे. वहीं सैफ अली खान इस फिल्म में पुलिस ऑफिसर का रोल निभाते दिखेंगे. हाल ही में इस फिल्म की शूटिंग अबू धाबी में की गई थी. अभी भी फिल्म की शूटिंग करना बाकी है.

 

वहीं ऋतिक के वर्क फ्रंट की बात करें तो अपकमिंग मूवी फाइटर में दीपिका संग दिखने वाले है. ये फिल्म हाई एक्शन ड्रामा फिल्म होगी. इसके अलावा फिल्म वार 2 का बेसब्री से इंतजार कर रहे है. हालांकि अभी इस फिल्म का कोई ऑफिसियल अनॉन्स्मेन्ट नहीं हुआ है. ऋतिक इससे पहले फिल्म धूम 2 में विलेन का रोल निभाया था.

यह भी पढ़ें:-

Bigg Boss 15: अपकमिंग वीकेंड का वार पर दिव्या अग्रवाल का शमीता शेट्टी पर वार

Kangana Ranaut Returns Mumbai Spotted at Airport

 

Advertisement