नई दिल्ली। देश में कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन बीएफ.7 का खतरा बढ़ गया है। नए मामलों के सामने आने के बाद देश में दहशत का माहौल है। इस बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने इंडिया न्यूज के कार्यक्रम मंच पर भारत के नए प्लान के बारे में बताया है। उन्होंने कहा है कि […]
नई दिल्ली। देश में कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन बीएफ.7 का खतरा बढ़ गया है। नए मामलों के सामने आने के बाद देश में दहशत का माहौल है। इस बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने इंडिया न्यूज के कार्यक्रम मंच पर भारत के नए प्लान के बारे में बताया है। उन्होंने कहा है कि बाहरी देशों से आने वाले लोगों की चेकिंग होगी। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि भारत में नेजल वैक्सीन को अप्रूवल दे दिया गया है।
बता दें कि इससे पहले केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने गुरूवार को राज्यसभा में बताया कि सरकार लगातार स्थिति पर नजर रख रही है। अभी इस वक्त चीन और भारत के बीच कोई भी सीधी उड़ान नहीं है, लेकिन लोग दूसरे रास्तों से आ रहे हैं। ऐसे में भारत में वायरस का कोई अज्ञात रूप प्रवेश न करे और इसके साथ ही यात्रा में कोई बाधा न हो ये हमे सुनिश्चित करना होगा।
गौरतलब है कि चीन समेत दुनिया के कई देशों में कोरोना संक्रमण के तेजी से बढ़ते मामले को देखते हुए केंद्र सरकार अलर्ट पर है। कोरोना वायरस के नए वेरिएंट सामने आने के बाद इसके खतरो को समय रहते रोकने के लिए मोदी सरकार प्रयास में जुट गई है। इसको लेकर जरूरी परीक्षण किए जा रहे हैं। दूसरी तरफ राज्यों की सरकारें भी काफी अलर्ट दिख रही है। गौरतलब है कि अक्टूबर-नवंबर में ओमिक्रॉन बीएफ.7 और बीएफ.12 वैरिएंट से संक्रमित तीन मरीज सामने आए। ये मरीज गुजरात और ओडिशा में सामने आए थे।
श्रद्धा जैसा एक और हत्याकांड! झारखंड में दिलदार ने पत्नी को 12 टुकड़ों में काटा
Jharkhand Murder Case: शख्स ने पत्नी की हत्या कर शव के किए कई टुकड़े, कुत्ते खाते दिखे मांस