Adani Buys NDTV: नई दिल्ली। टेलीविजन मीडिया जगत से जुड़ी एक खबर ने कल सबको चौंका दिया। एशिया के सबसे अमीर शख्स गौतम अडाणी के समूह ‘अडाणी ग्रुप’ ने न्यू दिल्ली टेलीविजन लिमिटेड (एनडीटीवी) में 29 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीद ली है। अडाणी ग्रुप के इस कदम को टेलीविजन चैनल की दुनिया में उनकी ‘औपचारिक एंट्री’ […]
नई दिल्ली। टेलीविजन मीडिया जगत से जुड़ी एक खबर ने कल सबको चौंका दिया। एशिया के सबसे अमीर शख्स गौतम अडाणी के समूह ‘अडाणी ग्रुप’ ने न्यू दिल्ली टेलीविजन लिमिटेड (एनडीटीवी) में 29 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीद ली है। अडाणी ग्रुप के इस कदम को टेलीविजन चैनल की दुनिया में उनकी ‘औपचारिक एंट्री’ माना जा रहा है। बता दें कि, इससे पहले अडाणी ग्रुप ने इसी साल मई महीने में ‘ब्लूमबर्ग क्विंट’ में 49 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदने की घोषणा की थी।
गौरतलब है कि, अडाणी ग्रुप ने इस डील के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि वो अब एक ओपन ऑफर लॉन्च करेंगे। जिसके जरिए वो एनडीटीवी में 26 प्रतिशत और हिस्सेदारी खरीद पाएंगे।
अडाणी ग्रुप के हिस्सेदारी खरीदने पर एनडीवी ने एक बयान जारी कर बताया कि उन्हें अधिग्रहण से जुड़ी कोई जानकारी नहीं दी गई है। सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड को भेजे अपने नोटिस में एनडीटीवी ने दावा किया है कि उसके संस्थापकों ‘राधिका रॉय’ और ‘प्रणय रॉय’ को इस समझौते के बारे में कुछ नहीं बताया गया, उनसे इस बारे में ना तो कोई बातचीत हुई और ना ही उनसे सहमति ली गई।
बता दें कि, रॉय दंपत्ति की एनडीटीवी में कुल 32.26 प्रतिशत हिस्सेदारी है। एनडीटीवी ने अपने बयान में आगे कहा है कि वे (राधिका और प्रणय) व्यक्तिगत रूप से और अपनी कंपनी आरआरपीआर होल्डिंग प्राइवेट लिमिटेड के माध्यम से एनडीटीवी की कुल चुकता शेयर पूंजी का 61.45 प्रतिशत रखना जारी रखते हैं।
गौतम अडाणी के समूह अडाणी एंटरप्राइजेज लिमिटेड की सब्सिडियरी AMG मीडिया नेटवर्क्सि ने मंगलवार को विश्वप्रधान कमर्शियल प्राइवेट लिमिटेड को खरीद लिया। एनडीटीवी की प्रमोटर कंपनी आरआरपीआर (RRPR) होल्डिंग प्राइवेट लिमिटेड को वीसीपीएल (VCPL) ने साल 2009 और 2010 में 403.85 करोड़ रुपये का कर्ज दिया था।
आरआरपीआर होल्डिंग का मालिकाना हक रॉय दंपती के पास था। इस ब्याज-मुक्त कर्ज के बदले आरआरपीआर ने वीसीपीएल को वॉरंट जारी किए। इन वॉरंट्स के जरिए वीसीपीएल, आरआरपीआर में 99.9 प्रतिशत हिस्सेदारी ले सकती थी। अब वीसीपीएल को खरीदने के बाद अडाणी ग्रुप ने अब इन्हीं वॉरंट्स का इस्तेमाल किया है।
अडानी ग्रुप द्वारा विश्वप्रधान कमर्शियल प्राइवेट लिमिटेड को खरीदे जाने के बाद मंगलवार एनडीटीवी ने बयान जारी कर बताया कि वीसीपीएल ने कंपनी या उसके फाउंडर-प्रमोटर्स से बात किए बिना ही नोटिस भेज दिया। जिसमें कहा गया है कि कि वीसीपीएल ने आरआरपीआर में 99.50% हिस्सेदारी के अधिग्रहण करने का अधिकार इस्तेमाल किया है।
दिलचस्प बात यह है कि, आरआरपीआर में की एनडीटीवी में 29.18 प्रतिशत हिस्सेदारी है। वीसीपीएल ने आरआरपीआर को साल 2009 और 2010 में जो कर्ज दिया था। उसका पैसा उसने मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्री ज लिमिटेड (RIL) की सब्सिडियरी रिलायंस स्ट्रैाटीजिक वेंचर से लिया था।
बिहार में अपना CM चाहती है भाजपा, नीतीश कैसे करेंगे सियासी भूचाल का सामना