कोलकाता: पश्चिम बंगाल के हावड़ा के बाद अब हुगली में भाजपा की शोभा यात्रा के दौरान हंगामा हुआ है. इस दौरान भाजपा नेता दिलीप घोष के काफिले पर पत्थरबाजी भी की गई है. घोष ने बताया है कि शोभा यात्रा के दौरान महिलाओं और बच्चों पर भी पथराव किया गया है. जहां राज्य सरकार हावड़ा […]
कोलकाता: पश्चिम बंगाल के हावड़ा के बाद अब हुगली में भाजपा की शोभा यात्रा के दौरान हंगामा हुआ है. इस दौरान भाजपा नेता दिलीप घोष के काफिले पर पत्थरबाजी भी की गई है. घोष ने बताया है कि शोभा यात्रा के दौरान महिलाओं और बच्चों पर भी पथराव किया गया है. जहां राज्य सरकार हावड़ा हिंसा पर कोई कार्रवाई नहीं कर रही है पथराव के बाद वाहनों में तोड़फोड़ और आगजनी भी की जा रही है.
#WATCH| West Bengal: Arson & violence erupt in Hooghly during Ram Navami Shobhayatra at Rishra pic.twitter.com/JsxXOEAolH
— ANI (@ANI) April 2, 2023
हुगली से अब आगजनी की खबर सामने आ रही है जहां आज (2 अप्रैल) भी हिंसा और आगजनी देखी गई है. जानकारी के अनुसार हुगली के रिशरा इलाके में रामनवमी की शोभा यात्रा के दौरान हिंसा भड़क उठी. बताया जा रहा है कि भाजपा नेता दिलीप घोष के काफिले पर पत्थरबाजी भी की गई है. भाजपा नेता ने बताया कि आज भी कई जगहों पर शोभायात्रा निकाली गई जो शांतिपूर्ण तरीके से हो रही थी. इस बीच अचानक किसी मोहल्ले से परथारबाजी होने लगी और गाड़ियों के भी शीशे टूटे. इस बीच लोगों को चोटें भी आईं और पुलिसकर्मियों को भी चोटें आई हैं. बम की आवाज़ भी आई लेकिन मैंने कहा कि शांति बनाए रखे. इस दौरान उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस सब देख रही थी लेकिन उन्होंने कुछ भी नहीं किया.
बता दें, 30 मार्च यानी रामनवमी के अवसर भी देश भर में कई राज्यों में हिंसा होने की खबर सामने आई है. जहां बिहार,गुजरात और महाराष्ट्र में भी रामनवमी की शोभायात्रा पर पत्थरबाजी की गई. कई राज्यों में इस हिंसा को लेकर अब सियासी पारा भी हाई हो गया है. इसी कड़ी में पश्चिम बंगाल का भी सियासी पारा हाई है जहां हावड़ा में हुई हिंसा को लेकर भाजपा लगातार ममता सरकार पर हमलावर है.
यह भी पढ़ें :