Advertisement

Hillary Clinton: कोरोना संक्रमित हुई हिलेरी क्लिंटन, लोगों से वैक्सीन लगवाने की अपील की

Hillary Clinton:  नई दिल्ली, अमेरिका की पूर्व विदेश मंत्री और राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार रह चुकी हिलेरी क्लिंटन (Hillary Clinton) कोरोना वायरस से संक्रमित हो गई है. हिलेरी ने मंगलवार को खुद इस बात की जानकारी ट्वीट कर दी. उन्होंने अपने पति और अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन की भी जांच रिपोर्ट के बारे […]

Advertisement
Hillary Clinton: कोरोना संक्रमित हुई हिलेरी क्लिंटन, लोगों से वैक्सीन लगवाने की अपील की
  • March 23, 2022 2:19 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

Hillary Clinton: 

नई दिल्ली, अमेरिका की पूर्व विदेश मंत्री और राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार रह चुकी हिलेरी क्लिंटन (Hillary Clinton) कोरोना वायरस से संक्रमित हो गई है. हिलेरी ने मंगलवार को खुद इस बात की जानकारी ट्वीट कर दी. उन्होंने अपने पति और अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन की भी जांच रिपोर्ट के बारे में बताते हुए लिखा कि वो पूरी तरह ठीक है और उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई है.

वैक्सीन लगवाने की अपील की

अमेरिका की पूर्व विदेश मंत्री (Hillary Clinton) ने अपने ट्वीट में लिखा कि कोरोना की जांच के बाद मैं पॉजिटिव पाई गई हूं, अभी मैं हल्के लक्षणों के साथ ठीक महसूस कर रही हूं. मैं इस बात का धन्यवाद देना चाहती हूं कि इस गंभीर बीमारी से सुरक्षा प्रदान करने के लिए कोरोना वैक्सीन की आभारी हूं. क्लिंटन ने लोगों से अपील करते हुए लिखा कि कृपया अगर भी तक आपने कोरोना वैक्सीन नहीं लगवाई है तो जरूर लगवाए और साथ में बूस्टर डोज भी लगवाए. उन्होंने आगे लिखा कि जब तक पूरा घर सही से साफ नहीं हो जाता है तब तक वो खुद को क्वॉरंटीन कर रही है.

बता दे कि हिलेरी के ट्वीट से पहले व्हाइट हाउस की प्रेस सेक्रेटरी जेन साकी ने भी मीडिया को जानकारी देते हुए बताया था कि पूर्व विदेश मंत्री कोरोना संक्रमित हो गई है. प्रेस सेक्रेटरी ने जानकारी दी थी कि क्लिंटन यूक्रेन पर रूसी हमले को लेकर यूरोप में हो रही विश्व नेताओं की बैठक में राष्ट्रपति बाइडेन के साथ नहीं जाएंगी.

गौरतलब है कि इससे पहले अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा भी कोरोना वायरस की चपेट में आ गए थे. उपराष्ट्रपति कमला हैरिस के पति और आयरलैंड के पीएम भी अभी हाल ही में कोरोना से संक्रमित हुए है. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो अमेरिका में एक फिर से कोरोना अपना पांव पसार रहा है. जिसमें अमेरिका के मशहूर हस्तिया भी कोरोना की चपेट में आ रहे है।

 

यह भी पढ़ें:

Bengal: बीरभूम में TMC नेता पर बम हमले के बाद कटा बवाल,10 लोगों को जिंदा जलाया

Advertisement