भोपाल। लव जिहाद को लेकर इस वक्त देश में बड़ी बहस छिड़ी हुई हैं. सत्ता पक्ष और विपक्ष के नेता लगातार इस मुद्दे पर बयानबाजी कर रहे हैं. इस बीच संघ की ओर से भी इस मसले पर बयान सामने आ गया है. राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ के नेता इंद्रेश कुमार ने लव जिहाद को लेकर सवाल पूछने के लहजे में कहा है कि अपने पार्टनर से अपनी पहचान छिपाना प्यार है या धोखा? इंद्रेश मध्य प्रदेश के भोपाल संघ के एक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे, इसी दौरान उन्होंने ये बातें कही.
आरएसएस नेता इंद्रेश कुमार ने कहा कि आज देश में प्रेम को बदनाम किया जा रहा है. भारत हमेशा से ही प्रेम की भूमि रही थी, है और आगे भी रहेगी. उन्होंने कहा कि आज देश में लव के नाम हत्या और धर्मांतरण हो रहा है. लोगों ने इसे लव जिहाद नाम दिया है. हम प्रेम के नाम पर धोखाधड़ी और हिंसा की कड़ी निंदा करते हैं.
इंद्रेश कुमार ने आगे कहा कि हमने लोकतंत्र में यह तय किया है कि मजहब की वजह से आपस में बैर नहीं होने देंगे. फिर ऐसा क्या हो जाता है कि लड़के को अपनी पहचान बदलनी पड़ती है. पहचान छिपाकर प्यार करना सच में प्रेम है या मक्कारी है? उन्होंने कहा कि आज देश में लव के नाम पर वासना का व्यापार चल रहा है और कुछ नहीं. प्रेम और प्यार को धूमिल करने की कोशिश हो रही है.
प्रकाश झा द्वारा निर्देशित वेब सीरीज आश्रम 2020 में बॉबी देओल मुख्य भूमिका में नजर…
भव्य महाकुंभ के मेले दुनियाभर से श्रद्धालु पहुंचते हैं। इस दौरान त्रिवेणी संगम पर आस्था…
उत्तर प्रदेश के इटावा में एक किशोर को जबरन किन्नर बनाने का मामला सामने आया…
गृह मंत्री शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष के इस्तीफा मांगने वाली मांग का भी जवाब दिया।…
परीक्षा पे चर्चा 2025' के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के इच्छुक छात्र 14 जनवरी 2025 तक…
जेपीसी इस बिल पर सभी सियासी दलों के प्रतिनिधियों के साथ गहन चर्चा करेगी। बताया…