भोपाल। लव जिहाद को लेकर इस वक्त देश में बड़ी बहस छिड़ी हुई हैं. सत्ता पक्ष और विपक्ष के नेता लगातार इस मुद्दे पर बयानबाजी कर रहे हैं. इस बीच संघ की ओर से भी इस मसले पर बयान सामने आ गया है. राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ के नेता इंद्रेश कुमार ने लव जिहाद को […]
भोपाल। लव जिहाद को लेकर इस वक्त देश में बड़ी बहस छिड़ी हुई हैं. सत्ता पक्ष और विपक्ष के नेता लगातार इस मुद्दे पर बयानबाजी कर रहे हैं. इस बीच संघ की ओर से भी इस मसले पर बयान सामने आ गया है. राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ के नेता इंद्रेश कुमार ने लव जिहाद को लेकर सवाल पूछने के लहजे में कहा है कि अपने पार्टनर से अपनी पहचान छिपाना प्यार है या धोखा? इंद्रेश मध्य प्रदेश के भोपाल संघ के एक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे, इसी दौरान उन्होंने ये बातें कही.
आरएसएस नेता इंद्रेश कुमार ने कहा कि आज देश में प्रेम को बदनाम किया जा रहा है. भारत हमेशा से ही प्रेम की भूमि रही थी, है और आगे भी रहेगी. उन्होंने कहा कि आज देश में लव के नाम हत्या और धर्मांतरण हो रहा है. लोगों ने इसे लव जिहाद नाम दिया है. हम प्रेम के नाम पर धोखाधड़ी और हिंसा की कड़ी निंदा करते हैं.
#WATCH | Bhopal, Madhya Pradesh | If you hide your identity from your partner is it love or cheating? Today love is being maligned. India was, is and will remain the land of love. Murder and conversion are happening in the name of love and people have called it love jihad. We… pic.twitter.com/dBPXsfCzld
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) June 12, 2023
इंद्रेश कुमार ने आगे कहा कि हमने लोकतंत्र में यह तय किया है कि मजहब की वजह से आपस में बैर नहीं होने देंगे. फिर ऐसा क्या हो जाता है कि लड़के को अपनी पहचान बदलनी पड़ती है. पहचान छिपाकर प्यार करना सच में प्रेम है या मक्कारी है? उन्होंने कहा कि आज देश में लव के नाम पर वासना का व्यापार चल रहा है और कुछ नहीं. प्रेम और प्यार को धूमिल करने की कोशिश हो रही है.