Advertisement

हेमंत सोरेन ने ED के खिलाफ SC-ST एक्ट के तहत दर्ज कराई FIR, अधिकारियों ने की थी रेड

रांची: जमीन घोटाला मामले में झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से ईडी की पूछताछ जारी है. इस बीच सोरेन ने दिल्ली में ईडी के अधिकारियों के खिलाफ एससी/एसटी एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज करवाई है. बता दें कि झारखंड सीएम के दिल्ली आवास पर 29 जनवरी को हुई रेड को लेकर यह मामला दर्ज करवाया […]

Advertisement
हेमंत सोरेन ने ED के खिलाफ SC-ST एक्ट के तहत दर्ज कराई FIR, अधिकारियों ने की थी रेड
  • January 31, 2024 5:35 pm Asia/KolkataIST, Updated 11 months ago

रांची: जमीन घोटाला मामले में झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से ईडी की पूछताछ जारी है. इस बीच सोरेन ने दिल्ली में ईडी के अधिकारियों के खिलाफ एससी/एसटी एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज करवाई है. बता दें कि झारखंड सीएम के दिल्ली आवास पर 29 जनवरी को हुई रेड को लेकर यह मामला दर्ज करवाया गया है. बताया जा रहा है कि आवेदन की कॉपी रांची के SC/ST थाने में भेज दी गयी है.

रेड पर भड़की जेएमएम

इससे पहले झारखंड मुक्ति मोर्चा के महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया था कि सीएम अपने निजी काम से दिल्ली गए हुए थे. जब मुख्यमंत्री ने 31 जनवरी का टाइम प्रवर्तन निदेशालय (ED) को दिया है तो फिर किसके आदेश पर एजेंसी के लोग उनके दिल्ली आवास पर गए. सोरेन के आवास से 36 लाख रुपये कैश मिलने पर सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि क्या उनकी अनुपस्थिति में घर की तलाशी लेना उचित था? भट्टाचार्य ने कहा कि झारखंड के सीएम के साथ क्रिमिनल की तरह व्यवहार किया जा रहा है. हेमंत सोरेन ना तो अजीत पवार है और ना ही नीतीश कुमार हैं. वे वीर शिबू सोरेन के बेटे हैं.

2 दिन तक लापता थे सोरेन

बता दें कि 27 जनवरी को हेमंत सोरेन चार्टर प्लेन से राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली गए थे, वहां उनकी कुछ बैठकें थीं. उसके बाद से उनकी कोई खबर सामने नहीं आई है. 29 जनवरी को सुबह 7 बजे जांच एजेंसी ईडी उनसे पूछताछ करने के लिए दिल्ली स्थित आवास पर पहुंची, लेकिन सोरेन वहां पर नहीं मिले. फिर एजेंसी यहां से कुछ जरूरी कागजात, BMW कार और 36 लाख रुपये कैश जब्त कर ले गई. झारखंड के राज्यपाल ने भी 30 जनवरी को सीएम की जानकारी लेने के लिए राज्य के चीफ सेक्रेटरी और डीजीपी को गवर्नर हाउस बुलाया था.

यह भी पढ़ें-

Jharkhand: कल्पना स्वीकार नहीं… हेमंत इस्तीफा देते हैं तो मैं बनूंगी सीएम- सीता सोरेन ने ठोका दावा

Advertisement