नई दिल्ली : संसद का मानसून सत्र आज से शुरू हो गया है जहां सत्र से पहले देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को संबोधित किया. संबोधन के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मणिपुर में पुरुषों की भीड़ द्वारा दो महिलाओं को नग्न अवस्था में परेड करवाने और कथित रूप से उनका बलात्कार करने […]
नई दिल्ली : संसद का मानसून सत्र आज से शुरू हो गया है जहां सत्र से पहले देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को संबोधित किया. संबोधन के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मणिपुर में पुरुषों की भीड़ द्वारा दो महिलाओं को नग्न अवस्था में परेड करवाने और कथित रूप से उनका बलात्कार करने की घटना पर पहली बारे कुछ कहा है.
"Will never forgive those who are behind this:" PM Modi speaks on Manipur video
Read @ANI Story | https://t.co/8D04cGCgdH#PMModi #Manipur #Parliament #MonsoonSession2023 pic.twitter.com/45tBpwGkd4
— ANI Digital (@ani_digital) July 20, 2023
गुरुवार को संसद सत्र शुरू होने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने मणिपुर से वायरल हो रहे वीडियो पर कहा, महिलाओं की सुरक्षा हमारी सरकार की प्राथमिकता है और इस तरह की घटनाएं बर्दाश्त नहीं की जाएंगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगे कहा, मणिपुर की इस घटना ने मुझे बुरी तरह झकझोर कर रख दिया है. इस घटना ने मेरा दिल पीड़ा और क्रोध से भर दिया है. पीएम मोदी आगे कहते हैं कि इस घटना ने पूरे देश को शर्मिंदा किया है.
संसद के मानसून सत्र से पहले अपने संबोधन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केंद्र सरकार द्वारा लाए जा रहे बिलों पर भी बात की. उन्होंने आगे कहा कि संसद में जो बिल लाए जा रहे हैं वो जनता की भलाई के लिए हैं. गौरतलब है कि इस सत्र में कई बिलों को पेश किया जा रहा है जिसमें लोकसभा चुनाव से पहले केंद्र की मोदी सरकार देश की जनता को रिझाने और साधने का प्रयास करेगी. मणिपुर हिंसा, महंगाई, अध्यादेश जैसे कई मुद्दों के बीच मानसून सत्र का पहला दिन हंगामेदार होने की आशंका जताई जा रही है.
जानकारी के अनुसार मणिपुर सरकार ने ट्विटर को निर्देश दिए हैं कि मणिपुर की नग्न महिलाओं से जुड़े वीडियो को शेयर ना किया जाए. बता दें, इस मामले को लेकर ITLF के एक प्रवक्ता ने दावा किया था कि अपराधियों ने वीडियो को बनाने के बाद वायरल कर दिया है. ऐसे में वीडियो वायरल होने के बाद पीड़ित महिलाओं द्वारा झेली गई यातना का दर्द कई गुना बढ़ गया है.