Advertisement
  • होम
  • top news
  • Health Update Lata Mangeshkar : स्वर कोकिला लता मंगेशकर की हालत नाज़ुक, डॉक्टर ने वेंटिलेटर पर रखा

Health Update Lata Mangeshkar : स्वर कोकिला लता मंगेशकर की हालत नाज़ुक, डॉक्टर ने वेंटिलेटर पर रखा

Entertainment :- Health Update, स्वर कोकिला लता मंगेशकर ( Lata Mangeshkar ) की हालत फिर से नाज़ुक हो गई हैं। घर से महज़ कुछ दूरी पर ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल में उनका इलाज चल रहा था। लेकिन डॉक्टर के अनुसार अब हालत बिगड़ गई है जिसकी वजह से उन्हें फिर से वेंटिलेटर पर रखा गया है। […]

Advertisement
Health Update
  • February 5, 2022 2:32 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

Entertainment :-

Health Update, स्वर कोकिला लता मंगेशकर ( Lata Mangeshkar ) की हालत फिर से नाज़ुक हो गई हैं। घर से महज़ कुछ दूरी पर ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल में उनका इलाज चल रहा था। लेकिन डॉक्टर के अनुसार अब हालत बिगड़ गई है जिसकी वजह से उन्हें फिर से वेंटिलेटर पर रखा गया है। हालत को देखते हुए डॉ, प्रतीत समदानी और उनकी टीम चिंतित है।

8 जनवरी से कैंडी हॉस्पिटल में लता जी

92 वर्षीय लता मंगेशकर ( Lata Mangeshkar ) 8 जनवरी से कैंडी अस्पताल में एडमिट थी। जिसके बाद लगातार उनकी सेहत का अपडेट दिया जाता रहा है। बीच में उनकी हालत कुछ अच्छी हुई थी लेकिन अब उनकी हालत फिर से खराब हो गई है

फेफड़ों में तकलीफ

स्वर कोकिला लता मंगेशकर ( Lata Mangeshkar ) की हालत 8 जनवरी से नाज़ुक थी। उन्हे फेफड़ों में तख्कीफ और कोरोना की वजह से हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया था।

हॉस्पिटल की अपील अफ़वाह पर ध्यान ना दें

ब्रीच कैंडी अस्पताल की और से अपील की गई है कि लता मंगेशकर जिनकी स्वास्थ्य की कोई भी अफवाह पर ध्यान ना दें। हॉस्पिटल खुद उनकी सेहत का अपडेट देता रहेगा।

यह भी पढ़ें :-

Bollywood : फ़िल्म ” गहराइयां ” के प्रमोशन के लिए उतरी टीम, आने वाले शुक्रवार को हो सकती है रिलीज़

 

Tags

Advertisement