पटना: पूर्व मुख्यमंत्री और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (सेक्युलर) प्रमुख जीतनराम मांझी के बेटे संतोष सुमन ने नीतीश कैबिनेट से इस्तीफा दे दिया है जिसपर बिहार की सियासत ऊबल रही है. संतोष मांझी के इस्तीफ़ा देने के एक दिन बाद उनके पिता और नीतीश को कभी ना छोड़कर जाने की कसम खाने वाले जीतन राम मांझी […]
पटना: पूर्व मुख्यमंत्री और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (सेक्युलर) प्रमुख जीतनराम मांझी के बेटे संतोष सुमन ने नीतीश कैबिनेट से इस्तीफा दे दिया है जिसपर बिहार की सियासत ऊबल रही है. संतोष मांझी के इस्तीफ़ा देने के एक दिन बाद उनके पिता और नीतीश को कभी ना छोड़कर जाने की कसम खाने वाले जीतन राम मांझी ने अपनी प्रतिक्रिया दी थी. अब मांझी की प्रतिक्रिया पर बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने पलटवार किया है.
So far my name is not mentioned in the chargesheet, but there are chances that the Central govt will bring a supplementary chargesheet and mention my name in it. I had already said that several raids will be done before 2024, but these raids will not create any difference: Bihar… pic.twitter.com/0LwFaO3lO2
— ANI (@ANI) June 14, 2023
दरअसल हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (सेक्युलर) प्रमुख जीतन राम मांझी ने बुधवार को नीतीश कुमार पर आरोप लगाते हुए कहा कि उनकी पार्टी किसी दुकान की तरह नहीं है जिसे जब चाहें पैसे देकर खरीदा जा सकता है. साथ ही उन्होंने सीएम नीतीश कुमार पर दावा किया था कि वह जनता के सामने उन सभी विकास कार्यों को गिनवा रहे हैं जो उन्होंने बतौर मुख्यमंत्री रहते हुए किए. बता दें, संतोष मांझी ने भी आरोप लगाया है कि नीतीश कुमार मांझी की पार्टी हम का उनकी पार्टी JDU में विलय करने का दबाव बना रहे थे. अब इन्हीं आरोपों और जीतन राम मांझी के बयान पर तेजस्वी यादव ने पलटवार किया है.
डिप्टी सीएम ने तंज कसते हुए कहा, वह (जीतन राम मांझी) हमारे सीनियर हैं, वह कुछ भी कह सकते हैं। हम उनका सम्मान करते हैं, लेकिन हमारी सरकार ने राज्य के विकास के लिए किस तरह का काम किया है, यह सभी जानते हैं.
इसके अलावा तेजस्वी यादव ने तमिलनाडु के बिजली मंत्री थिरु वी सेंथिल बालाजी की गिरफ्तारी पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा, अभी तक चार्जशीट में मेरा नाम नहीं है, लेकिन इस बात की संभावना है कि केंद्र सरकार एक सप्लीमेंट्री चार्जशीट लाएगी और उसमें मेरे नाम का उल्लेख किया जाएगा. मैंने पहले ही कहा था कि 2024 से पहले कई छापे मारे जाएंगे, लेकिन इन छापों से कोई फर्क नहीं पड़ने वाला।
मुंबई और केरल में Biparjoy तूफान का असर दिखना शुरू, समुद्र में उठ रही ऊंची लहरें