कोलकाता। कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने एक बार फिर विवादित बयान दिया है. 2000 के नोट को लेकर आरबीआई के फैसले पर मीडिया से बात करते हुए उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए ‘पगला’ शब्द का इस्तेमाल किया है. लोकसभा में नेता विपक्ष अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि वो मोदी नहीं ‘पगला मोदी’ […]
कोलकाता। कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने एक बार फिर विवादित बयान दिया है. 2000 के नोट को लेकर आरबीआई के फैसले पर मीडिया से बात करते हुए उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए ‘पगला’ शब्द का इस्तेमाल किया है.
लोकसभा में नेता विपक्ष अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि वो मोदी नहीं ‘पगला मोदी’ हैं, लोग उन्हें पगला मोदी कहने लगे हैं.
#WATCH | Murshidabad, West Bengal | While speaking on the issue of #Rs2000CurrencyNote, West Bengal Congress president and MP Adhir Ranjan Chowdhury gets abusive; says, "…he is not Modi but pagala Modi. People called him 'pagala Modi'…" (23.05.2023) pic.twitter.com/BCQyw0c8wL
— ANI (@ANI) May 24, 2023
इससे पहले भी अधीर रंजन चौधरी कई बार विवादिय बयान दे चुके हैं. वे प्रधानमंत्री मोदी को ‘घुसपैठिया’ बता चुके हैं. इसके साथ ही उन्होंने पिछले साल राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को ‘राष्ट्रपत्नी’ कहा था, जिसे लेकर कांग्रेस पार्टी की काफी फजीहत हुई थी. बाद में अपने अधीर रंजन ने अपनी गलती मानते हुए माफी भी मांगी थी.
बता दें कि एक बार पश्चिम बंगाल के एक नेता ने पीएम मोदी की तुलना स्वामी विवेकानंद से कर दी थी. इसके बाद कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी उन्हें जवाब देते हुए कहा था कि अगर मुझे आप बार-बार उकसाओगे तो मैं फिर यही कहूंगा कि आप गंगा नदी की तुलना नाली से कर रहे हैं.