चंडीगढ़। देश के चार राज्यों की 16 राज्यसभा सीटों पर शुक्रवार को हुए चुनाव के परिणाम आ गये हैं. सबसे दिलचस्प मुकाबला हरियाणा में हुआ जहां निर्दलीय उम्मीदवार कार्तिकेय शर्मा ने कांग्रेस प्रत्याशी अजय माकन को एक वोट से हरा दिया. दूसरी सीट पर भाजपा उम्मीदवार कृष्णलाल पवांर ने जीत दर्ज की।
हरियाणा की दो राज्यसभा सीटें थी और तीन प्रत्याशी थे, बीजेपी से कृष्णलाल पवांर, कांग्रेस से अजय माकन और निर्दलीय प्रत्य़ाशी कार्तिकेय शर्मा. दो सीट पर तीन उम्मीदवार उतरने से मुकाबला दिलचस्प हो गया था. राज्यसभा चुनाव अनुपातिक प्रतिनिधित्व प्रणाली के तहत सिंगल ट्रांसफरेबल वोट सिस्टम से होता है लिहाजा हरियाणा में एक विधायक के वोट की वैल्यू 100 है। कांग्रेस के एक वोट को चुनाव आयोग ने कैंसल कर दिया था। इसके बाद मतदान करने वाले 88 विधायक बचे जिनकी वोट वैल्यू 8800. तीन प्रत्याशी थे इसलिए कुल वोट वैल्यू में 3 से विभाजित करने पर जीत के लिए 2933+1 वोट वैल्यू चाहिए। अजय माकन व कार्तिकेय शर्मा को 2900-2900 वोट मिले. बीजेपी के कृष्णलाल पंवार के बचे हुए 66 वोट कार्तिकेय शर्मा को ट्रांसफर हो गए। इस तरह कार्तिकेय शर्मा को कुल 66+2900= 2966 वोट मिले और दूसरी तरफ कांग्रेस के अजय माकन को 2900 वोट मिले। इस तरह कार्तिकेय शर्मा ने जीत दर्ज कर बाजी पलट दी.
हरियाणा की दो राज्यसभा सीटों में से एक पर भाजपा उम्मीदवार कृष्णलाल पवांर को जीत मिली है। पंवार को 31 वोट मिले और वो पहली सीट के लिए निर्वाचित हुए। इसके बाद निर्दलीय उम्मीदवार कार्तिकेय शर्मा को 29 वोट और कांग्रेस उम्मीदवार अजय माकन को भी 29 वोट मिले। लेकिन दूसरी वरीयता के वोट से कार्तिकेय शर्मा को जीत गये.
पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने इस राज्यसभा चुनाव में महाविकास अघाड़ी सरकार को चारो खाने चित कर दिया है। फडणवीस की रणनीति की वजह से महाविकास आघाडी सरकार में फूट हुई और 10 विधायकों ने क्रास वोटिंग की। इस चुनाव में केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल (भाजपा) 48 वोट, अनिल बोंडे (भाजपा) 48 वोट और धनंजय महाडिक (भाजपा) को 41.56 वोट मिले। दूसरी तरफ शिवसेना प्रत्याशी संजय राउत को 41 वोट और राकांपा प्रत्याशी प्रफुल्ल पटेल को 43 वोट मिले है। बता दें कि शिवसेना प्रत्याशी संजय पवार को वोटिंग के दौरान पहली पसंद के कुल 33 और धनंजय महाडिक (भाजपा) को 27 वोट मिले। लेकिन इसके बावजूद शिवसेना प्रत्याशी दूसरी पसंद के वोट के दौरान क्रॉस वोटिंग होने की वजह से हार गए।
कर्नाटक में चार राज्यसभा सीटों पर हुए चुनाव में सत्ताधारी पार्टी भाजपा ने तीन जीत दर्ज की है। वहीं राज्य की मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस के खाते में सिर्फ एक सीट आई है। बता दें कि कांग्रेस दो सीट पर अपने उम्मीदवार उतारे थे। जनता दल (सेक्युलर) ने भी पर्याप्त वोट न होने के बावजूद अपना एक उम्मीदवार खड़ा किया था। लेकिन वो जीत हासिल नहीं कर सके। जीते हुए उम्मीदवारों में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, भाजपा नेता जग्गेश और वर्तमान विधान पार्षद लहर सिंह सिरोया का नाम बीजेपी की तरफ वहीं पूर्व केंद्रीय मंत्री जयराम रमेश कांग्रेस की तरफ से शामिल है।
राजस्थान में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का जादू चला है। राज्य की चार राज्यसभा सीटों में कांग्रेस तीन पर जीत दर्ज की है। कांग्रेस के रणदीप सुरजेवाला, मुकुल वासनिक और प्रमोद तिवारी ने राज्यसभा चुनाव में जीत हासिल की है। जबकि भाजपा को एक सीट पर ही जीत मिल पाई है। बता दें कि कांग्रेस ने 4 सीटों में से 3 पर कैंडिडेट उतारे थे। तीन सीट जीतने के लिए उसे 123 वोटों की जरूरत थी। लेकिन वोटिंग के बाद कांग्रेस को 126 वोट मिले है। चुनाव में कांग्रेस की ओर से रणदीप सुरजेवाला को 43, मुकुल वासनिक को 42 और प्रमोद तिवारी को 41 वोट वहीं बीजेपी की तरफ से उम्मीदवार घनश्याम तिवाड़ी को 43 वोट मिले है। निर्दलीय प्रत्याशी सुभाष चंद्रा को 30 वोट मिले और वे चुनाव हार गए।
India Presidential Election: जानिए राष्ट्रपति चुनाव से जुड़ी ये 5 जरुरी बातें
नई दिल्ली। विश्व विख्यात तबला वादक जाकिर हुसैन के निधन की खबरों की अभी आधिकारिक…
भारत की महिला हॉकी टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 2024 वीमेंस जूनियर एशिया कप…
मुंबई ने श्रेयस अय्यर की कप्तानी में 2024 सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का खिताब जीतकर…
सीएम योगी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा है, 'विश्व विख्यात तबला वादक, 'पद्म…
देवेंद्र फडणवीस सरकार में हसन मुश्रीफ इकलौते मुस्लिम मंत्री हैं। 70 वर्षीय मुश्रीफ कागल सीट…
रजत पाटीदार इस प्रदर्शन को देखते हुए आईपीएल 2025 में उन्हें कप्तानी मिलने की संभावना…