हरियाणा (Haryana) राज्य के लिए खुश कर देने वाली खबर है। सीएम मनोहर लाल खट्टर (CM Manohar Lal Khattar) की अगुवाई में हरियाणा ने ‘नागरिक केंद्रित सुशासन सूचकांक-2021’ में देश भर में पहला स्थान प्राप्त किया है। इस उपलब्धि के लिए राज्य के सीएम ने खुशी जताई और लोगों को बधाई देते हुए कहा कि हरियाणा ने विभिन्न आईटी संचालित पहलों में अपनी क्षमता साबित की है। अब नागरिकों को सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने के लिए जिला मुख्यालय या कार्यालयों के चक्कर नहीं काटने पड़ते। ई-गवर्नेंस की मदद से कार्य आसान हुए हैं और राज्य सुशासन की ओर निरंतर आगे बढ़ता जा रहा है।
उल्लेखनीय है कि बीते 25 दिसंबर को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने नई दिल्ली स्थित विज्ञान भवन में सुशासन दिवस के अवसर पर सुशासन सूचकांक-2021 जारी किया था। इस सूचकांक को प्रशासनिक सुधार और लोक शिकायत विभाग द्वारा तैयार किया है। सिटीजन सेंट्रिक गवर्नेंस और 4 संकेतकों में 0.914 का सामूहिक स्कोर लेकर हरियाणा ग्रुप ‘ए’ श्रेणी में अव्वल रहा है। नागरिक केंद्रित शासन संकेतक सेवा का अधिकार अधिनियम (आरटीएस), व शिकायत निवारण तंत्र और ऑनलाइन सेवाएं प्रदान करने में राज्य सरकारों द्वारा की गई प्रगति जैसे परिणामों पर आधारित है।
हरियाणा में सतत विकास लक्ष्यों को साधने के लिए विकास प्राथमिकताएं तय की गई हैं। क्योंकी सरकार का लक्ष्य प्रत्येक परिवार को आत्मनिर्भर बनाना है। बता दें कि हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने अपने सात साल के शासनकाल में दो दर्जन से अधिक ऐसी योजनाएं शुरू की, जिनसे लोगों को राज्य में सुशासन का अहसास हुआ है।
इस वायरल वीडियो में रेखा को अमिताभ बच्चन के पोते अगस्त्य नंदा को गले लगाते…
फआईआर में पिता ने कहा कि 10 लाख रुपये नकद देने के बाद अंगूठी की…
पाकिस्तान इंटरनेट स्पीड के मामले में 111 देशों में 100वें और ब्रॉडबैंड स्पीड में 158…
38वें राष्ट्रीय खेलों का आयोजन उत्तराखंड में होना है, इसलिए इन्हें 'उत्तराखंड 2025' नाम से…
सोमवार को संभल के शिव मंदिर में दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। श्रद्धालुओं…
मौसम विभाग ने सोमवार को दिल्ली का न्यूनतम तापमान 3 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान…