नूंह: सोमवार को हरियाणा के नूंह से बवाल की खबर आ रही है जहां शोभायात्रा के दौरान दो गुट आपस में भीड़ गए. दोनों गुटों के बीच हुए टकराव के दौरान पत्थरबाजी के साथ-साथ आगजनी भी हुई जिसमें कई लोग घायल हो गए हैं. कई गाड़ियों को जलाए जाने की भी खबर सामने आ रही है. बताया जा रहा है कि जिन दो गुटों के बीच पथराव हुआ था उनमें हजारों लोग शामिल थे लेकिन मौके पर केवल दो ही पुलिस वैन मौजूद थी. नूंह और मेवात क्षेत्र में हुए बवाल के बाद इंटरनेट सेवा 2 अगस्त तक के लिए बंद कर दी गई है.
बताया जा रहा है कि मौके पर बजरंग दल के कार्यकर्ता भी मौजूद थे. वहीं इस हिंसा में नासिर-जुनैद हत्याकांड में वांटेड मोनू मानेसर का नाम सामने आया है. मोनू ने पहले ही अपना एक वीडियो शेयर किया था जिसमें उसने बताया था कि वह मेवात आएगा. वीडियो सामने आने के बाद गाँववालों ने भी मोनू के खिलाफ प्रदर्शन किया था. ऐसे में ये साफ़ था कि आज मेवात का माहौल बिगड़ सकता है लेकिन फिर भी पुलिस की सुस्त कार्रवाई देखी गई. इस दौरान पथराव के अलावा कई गाड़ियों को आग के हवाले भी कर दिया गया है. मेवात में हुई हिँसा के बीच एक ऐसा वीडियो भी सामने आया है जिसमें एक गाड़ी में तलवारें रखी दिख रही हैं.
क्षेत्र का माहौल पहले से ही गर्माया हुआ था जिसके बाद शोभा यात्रा पर मोनू मानेसर और उसके साथियों ने कथित तौर पर दखल दी है. इसी क्रम में सोमवार को नूंह शहर के समीप गुरुग्राम – अलवर राष्ट्रीय राजमार्ग पर जमकर बवाल हुआ है. बताया जा रहा है कि बवाल के दौरान गोलीबारी से लेकर आगजनी की भी घटनाए हुई हैं. हंगामे के बीच कई सरकारी वाहनों के साथ भी तोड़फोड़ की गई है और कई निजी वाहनों को भी उन्मादी भीड़ ने निशाना बनाया है.
बवाल को काबू पाने के लिए 700 – 800 जवानों को मैदान में उतारा गया है. वहीं पुलिस ने मामले को शांत करने के लिए फायरिंग भी की है. फिलहाल इलाके में हालात तनावपूर्ण बन गए हैं जहां कई जगहों पर छिटपुट घटनाएं भी देखी जा रही हैं. नूंह – होडल मार्ग पर बवाल के बाद रूट को डायवर्ट कर दिया है. बता दें, नूंह शहर पूरी तरह सुनसान है जहां इस घटना के बाद अधिकांश बाजार बंद हो चुके हैं और लोग अपने घरों में बंद हैं.
संभल और वाराणसी के बाद अब बुलंदशहर जिले के खुर्जा में सालों से बंद पड़ा…
यह बॉक्सिंग डे टेस्ट होगा, इसकी पिच को लेकर फैंस के मन में सवाल उठ…
पॉपुलर टीवी शो ‘अनुपमा’ में राही का किरदार निभा रहीं अलीशा परवीन को अचानक शो…
लोग आज के समय में एक्सपेरिमेंट के नाम पर कुछ भी कर रहे हैं। कुछ…
इसकी वजह कुछ और नहीं बल्कि दोनों के बीच छिड़ा विवाद है, लेकिन हाल ही…
नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई हनी सिंह की डॉक्यूमेंट्री 'यो यो हनी सिंह : फेमस' उनकी…