नई दिल्ली : भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी द्वारा बसपा सांसद के खिलाफ विवादित बयान का मामला अब तूल पकड़ रहा है. विपक्ष से लेकर खुद भारतीय जनता पार्टी ने सांसद बिधूड़ी के खिलाफ नोटिस जारी किए हैं. बीजेपी ने अपने सासंद को कारण बताओ नोटिस जारी किया है तो वहीं विपक्ष दलों ने मुद्दे को विशेषाधिकारी समिति के पास भेजने के लिए लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को पत्र लिखा है. बता दें, जब सांसद बिधूड़ी का बयान सामने आया तो उसमें बीजेपी के ही सांसद हर्षवर्धन भी दिखाई दिए थे. वीडियो में वह बिधूड़ी की आपत्तिजनक टिप्पणियों पर हंस रहे थे. अब उन्होंने इस मामले को लेकर सफाई जारी की है.
हर्षवर्धन को हंसते देख कई लोगों ने उनकी भी आलोचना की है जहां रमेश बिधूड़ी द्वारा की गई टिप्पणियों को तो आपत्तिजनक माना जा रहा है लेकिन हर्षवर्धन की इस हंसी पर भी सबका ध्यान है. हर्षवर्धन ने बयान जारी किया है जिसमें वह लिखते हैं, ‘मैंने ट्विटर पर अपना नाम ट्रेंडिंग लिस्ट में देखा जहां इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना में लोगों ने मुझे बेवजह घसीटा है. संसद में जहां दो सांसद एक-दूसरे के खिलाफ असंसदीय भाषा का इस्तेमाल कर रहे थे. पहले ही हमारे वरिष्ठ और सम्मानित नेता राजनाथ सिंह दोनों पक्षों द्वारा इस तरह की अनुचित भाषा के उपयोग की निंदा कर चुके हैं.
भाजपा सांसद ने आगे लिखा, मैं अपने मुस्लिम दोस्तों से पूछना चाहता हुन की सोशल मीडिया पर आज वह जो मेरे खिलाफ लिख रहे हैं क्या वो वास्तव में मानते हैं कि मैं कभी इस तरह की आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल कर सकता हूं ? उन्होंने आगे लिखा कि यह नकारात्मकता से भरी एक द्वेषपूर्ण, बेबुनियादी, पूर्णतः झूठ और मनगढ़ंत कहानी है और सोशल मीडिया पर कुछ निहित राजनीतिक तत्वों द्वारा मेरी छवि को खराब करने के लिए इसका इस्तेमाल किया जा रहा है.
वह आगे लिखते हैं कि मैंने पिछले तीस सालों में अपने जीवन में निर्वाचन क्षेत्र के लाखों मुस्लिम भाइयों और बहनों के साथ मिलकर काम किया है. चांदनी चौक की ऐतिहासिक गलियों में मैं फाटक तेलियान, तुर्कमान गेट में पैदा हुआ और यहीं पला बढ़ा. मैं अपने मुस्लिम दोस्तों के साथ ही खेलते हुए बड़ा हुआ हूं और आज दृढ विश्वास के साथ कह सकता हूं कि मेरे संपर्क में सभी मुस्लिम बहन-भाई आज मेरी भावनाओं को समझेंगे.
गौरतलब है कि भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी ने लोकसभा में बसपा सांसद कुंवर दानिश अली के खिलाफ आपत्तिजक शब्दों का इस्तेमाल किया. उन्होंने ये टिप्पणियां उस समय की थीं जब चंद्रयान-3 की चर्चा हो रही थी.
मदरसों पर कितना खर्च किया जा रहा है और कितने मदरसे हैं। एक रिपोर्ट के…
बिहार के पूर्व मंत्री शिवचंद्र राम ने कहा कि गृह मंत्री शाह के बाबा साहेब…
मुंबई के गेटवे ऑफ इंडिया से एलीफेंटा द्वीप जाते समय नाव पलटने से बड़ा हादसा…
महिला कांस्टेबल ने पूर्व थानेदार विजय दर्शन पर यौन उत्पीड़न के गंभीर आरोप लगाए हैं।…
कई लोगों ने सवाल उठाया है कि तमिलनाडु में कई बार आतंकी हमलों को अंजाम…
फडणवीस-उद्धव की मुलाकात पर डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे की प्रतिक्रिया आ गई है। शिंदे ने…