Advertisement

हापुड़ अग्निकांड : केमिकल फैक्ट्री में फटा बॉयलर, 12 लोगों की मौत, सीएम ने दिए जांच के आदेश

हापुड़। शनिवार को केमिकल फैक्टरी में लगी भीषण आग में अब तक कुल 12 लोगों के जलकर मरने की खबर सामने आ रही है. दूसरी ओर कुल 21 लोग इस हादसे में गंभीर घायल बताए जा रहे हैं. वहीं इस हादसे पर उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री सीएम योगी ने दुख जताया है. सीएम योगी ने दिए […]

Advertisement
हापुड़ अग्निकांड : केमिकल फैक्ट्री में फटा बॉयलर, 12 लोगों की मौत, सीएम ने दिए जांच के आदेश
  • June 5, 2022 7:40 am Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

हापुड़। शनिवार को केमिकल फैक्टरी में लगी भीषण आग में अब तक कुल 12 लोगों के जलकर मरने की खबर सामने आ रही है. दूसरी ओर कुल 21 लोग इस हादसे में गंभीर घायल बताए जा रहे हैं. वहीं इस हादसे पर उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री सीएम योगी ने दुख जताया है.

सीएम योगी ने दिए जांच के आदेश

बता दें कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हापुड़ अग्निकांड की घटना के अधिकारियों को जांच के आदेश दे दिए है. जांच के लिए एक टीम भी गठित कर दी गई. कर्मचारियों के मुताबिक यह घटना बारुद फटने से बताई जा रही है. फॉरेसिक एजेंसी घटना स्थल से सेंपल लेकर चली गई है. बताया जा रहा है कि घटना में 12 लोगों की जान चली गई है, वहीं 21 से अधिक गंभीर रुप से घायल बताए जा रहे है.

सीएम ने जताया दुख

इस घटना पर उत्तरप्रदेश के मुखयमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्विटर पर दुख जताया है और दिवंगत आत्माओं की शांति की कामना की है. सीएम योगी ने इस हादसे में जिला प्रशासन के अधिकारियों के घटनास्थल पर पहुंचकर बचाव कार्य कराने और परिजनों की हर संभव मदद करने के भी निर्देश दिये हैं. हापुड़ के पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर से मिली जानकारी के अनुसार राहत कार्य में तेजी लाई गई है. फिलहाल घायलों को अस्पताल भिजवाया गया है.

फैक्ट्रियों की छतें उड़ीं

मौके पर मौजूद लोगों के अनुसार, फैक्ट्री में होने वाला धमाका इतना तेज था कि आसपास मौजूद कई फैक्ट्रियों की छतें भी उड़ गईं. हालांकि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन व दमकल विभाग तुरंत सक्रिय हो गया. ब्लास्ट के तुरंत बाद से ही राहत कार्य शुरू किया गया. इस दौरान कई लोगों को वहां से सुरक्षित निकाला गया. पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, हापुड़ के थाना धौलाना क्षेत्र के यूपीएसआईडीसी (औद्योगिक क्षेत्र) में शनिवार को सीएनजी पंप के पीछे कृष्णा ऑर्गेनिक कंपनी में बॉयलर फट गया, जिससे वहां आग लग गई.

यह भी पढ़े-

KK की मौत पर बड़ा खुलासा: 2500 की क्षमता वाले हॉल में जुटे 5000 लोग, भीड़ हटाने के लिए छोड़ी गई गैस

Advertisement