हनुमान चालीसा विवाद: मुंबई। हनुमान चालिसा विवाद को लेकर जेल में बंद अमरावती से निर्दलीय संसाद नवनीत राणा और उनके पति विधायक रवि राणा को आज मुंबई सत्र न्यायालय जमानत दे दी है. राणा दंपत्ति की जमानत याचिका पर इससे पहले न्यायालय में 2 मई को सुनवाई हुई थी. लेकिन पूरा आदेश नहीं लिखा होने […]
मुंबई। हनुमान चालिसा विवाद को लेकर जेल में बंद अमरावती से निर्दलीय संसाद नवनीत राणा और उनके पति विधायक रवि राणा को आज मुंबई सत्र न्यायालय जमानत दे दी है. राणा दंपत्ति की जमानत याचिका पर इससे पहले न्यायालय में 2 मई को सुनवाई हुई थी. लेकिन पूरा आदेश नहीं लिखा होने की वजह से उन्हें जमानत नहीं मिल सकी थी।
महाराष्ट्र: मुंबई सत्र न्यायालय ने अमरावती सांसद नवनीत राणा और उनके पति विधायक रवि राणा की ज़मानत शर्तों के साथ मंजूर की है। #MatoshreeHanumanChalisaRow
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 4, 2022
बता दें कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के घर मातोश्री के बाहर हनुमान चालीसा के पाठ के ऐलान के बाद अमरावती से निर्दलीय लोकसभा सांसद नवनीत राणा और उनके पति विधायक रवि राणा को पुलिस ने 23 अप्रैल को गिरफ्तार किया था. जिसके बाद कोर्ट ने उन्हे 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया था।
गौरतलब है कि महाराष्ट्र पुलिस ने सांसद नवनीत राणा और विधायक रवि राणा पर धर्म के आधार पर दो समूहों के बीच दुश्मनी बढ़ाने की धारा 153 ए और धारा 353 के तहत गिरफ्तार किया था. इसके बाद दोनों पति-पत्नी पर राजद्रोह की धारा भी लगाई गई।