हल्द्वानी/देहरादून: उत्तराखंड के हल्द्वानी में तनाव का माहौल बना हुआ है. इस बीच हल्द्वानी की डीएम वंदना सिंह ने आज, शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर हिंसा के बारे में जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि पुलिस-प्रशासन पर हमला पूरी प्लानिंग के तहत किया गया था. उन्होंने कहा कि अतिक्रमण हटाने से पहले ही प्रशासन की टीम पर हमले की प्लानिंग कर ली गई थी. उपद्रवियों ने अपनी छतों पर पत्थर जमा कर रखे थे. उपद्रवियों के पहले जत्थे ने पत्थर फेंके, जिन्हें फोर्स ने तितर-बितर किया. इसके बाद दूसरा जत्था आया, जिसने पेट्रोल बम से हमला किया.
डीएम वंदना सिंह ने आगे कहा कि हल्द्वानी में सभी स्कूल-कॉलेज बंद हैं. पैरामिलिट्री और पीएसी की कंपनियां तैनात की गई हैं. डीएम ने बताया कि भीड़ ने गाड़ियां और ट्रांसफॉर्मर फूंक दिए. साफ है कि उनकी पहले से ही हमले की योजना थी. अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई शांतिपूर्ण तरीके से शुरू हुई थी. ऐहतियात के तौर पर हमनें वहां फोर्स तैनात की थी. हमारी टीम ने किसी को भी नहीं उकसाया.
बता दें कि गुरुवार को हल्द्वानी में नगरनिगम की टीम ने एक अवैध मदरसे को ढहा दिया. इसके सात ही नमाज पढ़ने के लिए बनाई गई एक इमारत पर भी बुलडोजर कार्रवाई की. जिसके बाद वहां पर हिंसा फैल गई. उपद्रवियों की भीड़ ने पुलिस और नगर निगम की टीम पर हमला कर दिया. इसके साथ ही बनभूलपुरा थाने का घेराव किया और पत्थरबाजी की. इस हिंसा में 2 लोगों की मौत हो गई. वहीं, हिंसा में 300 पुलिसकर्मी और नगर निगम कर्मचारी घायल हैं. पूरे इलाके में कर्फ्यू लागू कर दिया गया है. उपद्रवियों की पहचान की जा रही है.
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने डियो कैडर में सहायक ऑपरेटर और…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने एक बार फिर भारतीयों का पिटारा खोल दिया है। बोर्ड ने…
महाराष्ट्र में छगन भुजबल के अजित पवार वाली एनसीपी के नेता भुजबल नई सरकार में…
रविचंद्रन अश्विन ने 2024 में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान अचानक रिटायरमेंट लेने का फैसला किया…
गुरुवार को अंबेडकर विवाद को लेकर संसद में जबरदस्त हंगामा देखने को मिला। इस दौरान…
25 साल की सेवा पूरी करने के बाद कर्मी अपने गृह क्षेत्र के नजदीक जा…