लखनऊ। वाराणसी के ज्ञानवापी मस्जिद का आज लगातार तीसरे दिन सर्वेक्षण हो रहा है. इससे पहले कोर्ट के आदेश पर शनिवार और रविवार को सर्वे हो चुका है. जिसमें सर्वेक्षण का 80 प्रतिशत काम पूरा हुआ. इसी बीच खबर सामने आ रही है कि सर्वेक्षण टीम से एक सदस्य को जानकारी लीक करने के आरोप में हटा दिया गया है।
जानकारी के मुताबिक आज जब सर्वेक्षण टीम सर्वे करने मस्जिद परिसर के अंदर जा रही थी, तभी सर्वे टीम के सदस्य आरपी सिंह को रोक लिया गया है. बताया जा रहा है कि आरपी सिंह ने सर्वे की बातों को बाहर लीक किया है।
बता दें कि अदालत के आदेश के बाद आज ज्ञानवापी मस्जिद परिसर का लगातार तीसरे दिन सर्वे हो रहा है. इसको लेकर काशी में सुरक्षा व्यवस्था पहले से बढ़ा दी गई है. पुलिस के साथ सीआरपीएफ के जवानों को भी सुरक्षा में तैनात किया गया है।
वाराणसी के ज्ञानवापी मस्जिद परिसर का आज दूसरे दिन का सर्वे पूरा हो गया. इस दौरान मस्जिद के अंदर और ऊपर के कमरों के साथ पश्चिमी दीवार का सर्वे हुआ. साथ ही मस्जिद की छत और गुंबद से लेकर चप्पे-चप्पे की वीडियोग्राफी भी की गई।
बता दें कि इससे पहले शनिवार को भी सर्वेक्षण टीम ने ज्ञानवापी मस्जिद परिसर के अंदर सर्वे किया था. जिसमें सर्वे का 50 फीसदी काम पूरा हो गया था. सर्वे का काम पूरा होने के बाद इसकी रिपोर्ट 17 मई को अदालत में पेश की जानी है।
गौरतलब है कि इससे पहले ज्ञानवापी मस्जिद केस में वाराणसी कोर्ट ने 12 मई को बड़ा फैसला देते हुए कहा था कि परिसर का सर्वे करने वाले एडवोकेट कमिश्नर अजय कुमार मिश्रा को नहीं हटाया जाएगा. कोर्ट ने 17 मई से पहले दोबारा सर्वे कराने का आदेश भी दिया था।
2024 का साल भारतीय खेलों के लिए विशेष रूप से यादगार रहा।
भारत की सैन्य शक्ति और रणनीति समय-समय पर विभिन्न घटनाओं और परिवर्तनों के माध्यम से…
सीएम योगी ने संभल, बहराइच मामले पर विधानसभा में कहा 1947 से अब तक 209…
मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले चौकाने वाला मामला सामने आया है, जहां शादी के अगले…
आजकल लोग यात्रा या किसी विशेष कार्यक्रम के लिए होटल और रूम ऑनलाइन बुक करना…
यूपी के बिजनौर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां 4…